बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 1फरवरी, 2024 से शुरू की जा रही है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार परीक्षा 38 जिलों में 12 फरवरी तक आयोजित की आयेगी. बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1,523 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा में 13,04, 352 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें 6,77,921 छात्र तथा छात्र जबकि 6,26,431 छात्राएं होंगी. पहले दिन प्रथम पाली में एक फरवरी को बायोलॉजी (साइंस) व फिलॉसफी (आर्ट्स) की परीक्षा होगी, जो 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चलेगी. वहीं, द्वितीय पाली में इकोनॉमिक्स(आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा दो बजे से शुरू होगी, जो 5:15 तक चलेगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. 9:30 बजे सुबह की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को 9:00 बजे तक सेंटर पर प्रवेश कर लेना होगा. द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे से शुरू होगी, इसके लिए 1:00 बजे तक परीक्षा भवन में प्रवेश करना होगा. लेट होने पर सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
परीक्षार्थियों को दिए जाने वाले आंसर सीट में उनके फोटो सहित नाम, रौल कोड, रौल नंबर, विषय कोड, विषय का नाम, पाली, रजिस्ट्रेशन नंबर एवं परीक्षा की तिथि आदि पहले से प्रिंटेड रहेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट वॉच पहन कर परीक्षा भवन में प्रवेश करना वर्जित किया गया है.
वैसे परीक्षार्थी जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि हो गयी है, उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गयी है. जिन स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड के फोटो में अगर गड़बड़ी हो या किसी अन्य की तस्वीर छपी हो तो छात्रों को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस अथवा फोटोयुक्त बैंक का पासबुक लेकर परीक्षा केंद्र पर आयें.
Also Read: Admission Alert 2024: इन संस्थानों में लें दाखिला, मैनेजमेंट कोर्स से लेकर पीजी डिप्लोमा में लें प्रवेश
इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम बुधवार से काम करने लगा है. परीक्षा संचालन के क्रम में किसी प्रकार की समस्या होने पर समिति के कंट्रोल रूम के 0612-2232227 या 0612-2232257 पर सूचित कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं.
Also Read: NTA ने एक बार फिर बढ़ाई CUET PG 2024 रजिस्ट्रेशन की तारीख, अब इस दिन तक करें अप्लाई