Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की घोषणा कब? ये है लेटेस्ट अपडेट

BSEB बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट तारीख और समय के बारे में सार्वजनिक घोषणा अपने सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से करेगा. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे.

By Anita Tanvi | March 17, 2023 8:33 AM

BSEB Bihar Board Class 12th (Inter) Results 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आज बिहार बोर्ड इंटर (कक्षा 12वीं) रिजल्ट 2023 तारीख और समय की घोषणा किये जाने की संभावना है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. बीएसईबी बोर्ड परीक्षा परिणामों की तारीख और समय के बारे में अपने सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से एक सूचित करेगा. साथ ही रिजल्ट की घोषणा के लिए, बीएसईबी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा जहां परिणाम से संबंधित डेटा जैसे पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम आदि की घोषणा की जाएगी. इसके तुरंत बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोर चेक करने का सीधा लिंक एक्टिव किया जाएगा.

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट कब जारी होगा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड इंटर की कॉपी जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. टॉपर्स से इंटरव्यू अंतिम चरण में है. रिजल्ट की घोषणा 20 मार्च या 21 मार्च को जारी हो सकती है.

1 फरवरी से 11 फरवरी तक आयोजित हुई थी परीक्षाएं

बीएसईबी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थीं. इस साल, बिहार में इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा के लिए 13.18 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 123 केंद्रों पर 69,44,777 कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया था.

BSEB Bihar board Inter result 2023: रिजल्ट चेक करने के लिएऑफिशियल वेबसाइट

biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

BSEB Bihar board Inter result 2023: रिजल्ट चेक करने का तरीका

  • सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर, इंटरमीडिएट या कक्षा 12वीं के परिणाम डाउनलोड करने के लिए लिंक ओपन करें.

  • अपना रोल नंबर और/या अन्य आवश्यक डिटेल दर्ज करें.

  • सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें.

BSEB Bihar board Inter result 2023: रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन

बीएसईबी सबसे पहले 12वीं कक्षा के नतीजे ऑनलाइन घोषित करेगा. उसके बाद कुछ दिनों के भीतर मार्कशीट की हार्ड कॉपी स्कूलों को भेज दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version