16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Recruitment 2024: टॉपर्स फैक्ट्री स्कूल में निकली शिक्षकों की नियुक्ति, जानें कब शुरू होगा आवेदन

BPSC Recruitment 2024: बिहार के टॉपर्स की फैक्ट्री कहे जाने वाले समुलतला आवासीय विद्यालय में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. पंजीकरण प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होगी और 16 मई, 2024 को बंद हो जाएगी.

BPSC Recruitment 2024: ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in/www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएंगे.
उसके बाद पंजीकरण करने की प्रक्रिया को पूर्ण करें.
अपने आवेदन पत्र में सभी जरूरी सूचनाओं को भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अंत में फोर्म को सबमिट करने के बाद डाउनलोड करें.
भविष्य के लिए इक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

BPSC Recruitment 2024: उम्र सीमा

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में निकली माध्यमिक और उच्च शिक्षकों की भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल है. जबकि अधिकतम उम्र सामान्य वर्ग के लिए 40 साल, पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 44, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 45 साल और अनारक्षित महिला के लिए 43 साल है.

तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा आज, जानें जरूरी गाइडलाइन्स

BPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में प्रारंभिक परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार शामिल होगा। प्रारंभिक परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे और समय अवधि 2 घंटे है। मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. प्रत्येक पाली में 300 अंकों के प्रश्न होंगे और समय अवधि 2 घंटे है। इंटरव्यू राउंड 100 अंकों का होगा.

BPSC Recruitment 2024: एप्लीकेशन फीस

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस जमा करना जरूरी है. इसमें जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये जमा करना होगा. इसके अलावा, एससी-एसटी और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए फीस 150 रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें