केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE Exam 2021) के स्कूलों में इस साल दो बार प्री बोर्ड टेस्ट लेने की तैयारी की गई है. यह टेस्ट जनवरी के अलावा मार्च में भी लिया जाएगा. जानकारी के अनुसार जो छात्र किसी कारण से पहले टेस्ट में नहीं बैठ पाए वे मार्च में होने वाले टेस्ट में सम्मिलित हो सकेंगे.
बोर्ड के अनुसार प्री बोर्ड में पास होना जरूरी है. यदि छात्र इस टेस्ट में पास नहीं होते हैं तो उन्हें बोर्ड परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिया जाएगा. दो बार प्री टेस्ट लेने के पीछे वजह ये बताई जा रही है कि कोई भी छात्र इससे वंचित ना रह जाए. सभी छात्र परीक्षा में शामिल हो सकें.
यहां चर्चा कर दें कि कई स्कूल कोरोना संकट के बीच चार जनवरी से खुल गये हैं. यही नहीं कई स्कूलों में चार से ही प्री बोर्ड लिया जा रहा है. कई स्कूल जनवरी के दूसरे या फिर तीसरे सप्ताह से टेस्ट लेने की तैयारी में जुट गये हैं. इन स्कूलों में छात्र कम पहुंच रहे हैं. सीबीएसई पटना के कोऑरर्डिनेटर राजीव रंजन ने बताया प्रत्येक वर्ष जनवरी में प्री बोर्ड लेने का काम किया जाता है. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के कारण जनवरी में होने वाले प्री बोर्ड में बहुत से छात्र शामिल नहीं हो पा रहे हैं. यही वजह है कि मार्च में फिर एक बार प्री बोर्ड लिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि कोरोना के कारण स्कूल बंद रहे थे. स्कूल की ऑनलाइन पढ़ाई घर से हुई थी. यूनिक टेस्ट, फर्स्ट और सेकेंड टर्म भी ऑनलाइन ही लेने का काम किया गया था, लेकिन अब दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी को प्री बोर्ड स्कूल में ही आकर छात्र ऑफलाइन दे रहे हैं.
Posted By : Amitabh Kumar