केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC), बिहार पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर फायरमैन के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार CSBC फायरमैन भर्ती 2021 से पहले या 25 मार्च 2021 तक CSBC की आधिकारिक वेबसाइट – csbc.bih.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Police Fireman भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
इन पदों के लिए आवेदन 24 फरवरी 2021 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2021 है. अभ्यर्थियों को आखिरी तारीख तक ही आवेदन शुल्क जमा करना होगा. बोर्ड ने फिलहाल भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है. इस बारे में जल्द सूचना जारी की जाएगी.
Bihar Police Fireman: शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा व आवेदन शुल्क
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी. उम्र की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी.
Bihar Police Recruitment 2021: महत्वपूर्ण जानकारियां
2380 फायरमैन पदों के लिए अधिसूचना बिहार पुलिस भर्ती 2021: ऑनलाइन आवेदन करें पर @ csbc.bih.nic.in करें
प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि : 25 मार्च 2021
सिटी : पटना
राज्य : बिहार
देश : भारत
संगठन : केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल, बिहार पुलिस
शिक्षा योग्यता : सीनियर सेकेंडरी
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 मार्च 2021
Bihar Police Recruitment 2021: शारीरिक योग्यता
फायरमैन के पद के लिए शारीरिक योग्यता महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए भिन्न-भिन्न है. पुरुष अभ्यर्थियों की लम्बाई 165 से.मी. व महिला अभ्यर्थियों की लम्बाई 155 से.मी. होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त अन्य शारीरिक योग्यताओं के लिए बिहार पुलिस फायरमैन की अधिसूचना देखें.
Bihar Police Fireman के लिए ऐसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को केंद्रीय चयन परिषद (कांस्टेबल) बिहार की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाना होगा। जिसके बाद वो Bihar Fire Services टैब के अंतर्गत जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Police Fireman के लिए मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर वेतनमान लेवल-3 के तहत रु. 21,700 — 69,100 तक दिया जाएगा.
Posted By: Shaurya Punj