बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक जेल के पद के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक योग्यता प्राप्त की है, वे बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2021 को बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट-bpssc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार पुलिस SI एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक अपलोड कर दिया है. उम्मीदवार बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2021 को 04 मार्च 2021 से अपनी आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
छात्रों की सुविधा के लिए, हमने उन चरणों का उल्लेख किया है जिनके माध्यम से उम्मीदवार बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं
चरण 1: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट- http: //www.bpssc.bih.nic.in पर जाएं
चरण 2: मुख पृष्ठ पर सूचना अनुभाग पर जाएँ
चरण 3: लिंक पर क्लिक करें सूचना: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक जेल (सीधी भर्ती) के पद के लिए पीईटी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। (पेज नंबर पर दी गई सलाह)
चरण 4: आपको एक नई विंडो पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा जहां आपको अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल प्रदान करनी होगी
कट ऑफ
मेरिट लिस्ट में पद के 6 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है. इसमें 9924 पुरूष व 5307 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. जेनरल कैटेगरी में पुरुषों में कटऑफ 75.8 प्रतिशत रहा वहीं महिलाओं के लिए यह 61.9 प्रतिशत है. वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में पुरुषों और महिलाओं के लिए कटऑफ क्रमश: 71.4 व 54.5, पिछड़ा वर्ग में 72.6 व 57.5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 70.7 व 50.7, अनुसूचित जाति वर्ग में 66.2 व 40.7, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 68.1 व 53.7 जबकि पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए कटऑफ 54.5 प्रतिशत रहा। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के करीबी रिश्तेदारों के लिए कटऑफ पुरूष व महिला वर्ग मे क्रमश: 58.0 व 58.8 प्रतिशत रहा.
शारीरिक दक्षता परीक्षा का होगा आयोजन
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने पहले अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक अधीक्षक जेल रिक्तियों की भर्ती के लिए कुल 2404 रिक्तियां जारी की हैं. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग, पटना, खेल परिसर) में शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह, 15 मार्च 2021 को सार्जेंट, सहायक अधीक्षक जेल पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने के लिए तैयार है.