Bihar Sarkari Naukri 2024: बिहार के इस विभाग में होने वाली है बंपर बहाली
Bihar Sarkari Naukri 2024: बिहार में कि स्वास्थ्य विभाग में एक वर्ष के भीतर 46 हजार से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के उद्घाटन के अवसर पर कही.
Bihar Sarkari Naukri 2024: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग में एक वर्ष के भीतर 46 हजार से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के छह वर्ष पूरे होने पर जनता को बधाई दी और प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. जाले रेफरल अस्पताल परिसर में 6 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से बने 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के उद्घाटन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कही.
दवाइयों की आपूर्ति में देश में पहले स्थान पर बिहार
उन्होंने बताया कि दरभंगा में एम्स के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. डीएमसीएच का पुनर्विकास संपन्न हो चुका है. सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता में वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आजादी के लगभग 75 वर्षों के बाद बिहार, अस्पतालों में दवाइयों की आपूर्ति में देश में पहले स्थान पर है. उन्होंने स्थानीय निवासियों से विलंब के लिए क्षमा मांगी. उन्होंने दरभंगा के सीएस डॉ. अरुण कुमार को अस्पताल की देखभाल और स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए.
Bihar Sarkari Job 2024: सरकारी नौकरी की है तलाश, यहां होने वाली है बंपर नियुक्ति
मंत्री ने सिंहवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शीघ्र कायाकल्प की भी घोषणा की. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक और पूर्व मंत्री जीवेश कुमार ने रेफरल अस्पताल परिसर की चारदीवारी और नर्स तथा डॉक्टरों के लिए आवास की व्यवस्था करने की मांग की.
बिहार में जल्द होगी प्रधानाचार्यों की नियुक्ति
बिहार के विश्वविद्यालयों के अंतर्गत महाविद्यालयों में 171 प्रधानाचार्यों की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी. इन पदों पर नियुक्ति बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से की जाएगी. इसके लिए आयोग ने आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों के लिए 290 उम्मीदवारों ने आवेदन प्रस्तुत किए हैं. वर्तमान में आवेदनों की जांच की प्रक्रिया चल रही है. इस जांच में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवेदक प्रधानाचार्य पद के लिए आवश्यक योग्यताओं को पूरा करते हैं या नहीं.