Loading election data...

Bihar Sarkari Naukri: बिहार में 10वीं पास छात्रों के लिए वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

बिहार में 233 पदों पर चौकीदार की नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली गई है जिसके लिए 10वीं पास लोग भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

By Pushpanjali | July 4, 2024 2:45 PM

Bihar Sarkari Naukri: बिहार के अरवल जिले के जिला सामान्य शाखा समाहरणालय की तरफ से चौकीदार की नौकरी के लिए कुल 223 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के लिए आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसके बाद एप्लीकेशन प्रोसेस अब शुरू हो चुकी है. बता दें कि ये फॉर्म ऑफलाइन माध्यम से ही भरा जा सकता है, और ऑफलाइन आवेदन पत्र पहुंचने की आखिरी तिथि 20 जुलाई होगी.

कौन कर सकते हैं अप्लाई

अरवल जिले के इस खास भर्ती में ऐसे लोग भाग ले सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा को पास किया हो. बात करें अगर आवेदन करने वालों की उम्र की तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, अधिकतम उम्र की बात करें तो पुरुषों में अनारक्षित वर्ग के पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र 37 साल है, अनारक्षित महिलाओं और अत्यंत पिछले वर्ग के पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए 40 साल है और अनुसूचित जाति के पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष तय की गई है.

Also Read: HSSC 2024 : कॉन्स्टेबल की पदों पर वैकेंसी जारी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

कैसे करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है और उसके साथ अपने सभी दस्तावेज जैसे कि 10वीं की मार्कशीट, आधारकार्ड, फोटो आदि अटैच कर के डाक के माध्यम से नियोजनालय कार्यालय अरवल ब्लॉक कैम्पस, अरवल, पिन कोड 804401 के पाते पर भेज सकते हैं, हालांकि ध्यान रहे कि पत्र आप ऐसे भेजें कि वह 20 जुलाई तक पहुंच जाए.

Also Read: Sarkari Naukri: झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में 10वीं पास के लिए निकली बहाली, 50 हजार से ज्यादा होगी सैलरी

Next Article

Exit mobile version