Bihar STET Result 2019: आठ साल बाद आयोजित हुई एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 37 हजार 335 शिक्षकों की होने वाली है नियुक्ति, देखें अपना परिणाम biharboardonline.bihar.gov.in

Bihar STET Result 2019: बिहार एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित किया गया. पिछले दो साल से एसटीईटी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार था. परिणाम, BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं. थोड़ी देर पहले ही बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी एसटीईटी-2019 का रिजल्ट जारी किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 5:43 PM

बिहार एसटीईटी (Bihar STET Result 2019) परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित किया गया. पिछले दो साल से एसटीईटी परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार था. परिणाम, BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं. थोड़ी देर पहले ही बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी एसटीईटी-2019 का रिजल्ट जारी किया.

How to check Bihar STET Result: एसटीईटी का रिजल्ट कैसे चेक करें?

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आधिकारिक वेबसाईट ओपेन करें

बिहार एसटीईटी रिजल्ट 2019 डाउनलोड को क्लिक करें

लॉग इन करने के लिए अपना आवदेन संख्या और पासवर्ड डालें

सबमीट बटन पर क्लिक करें, थोड़ी देर में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा

अपना रिजल्ट स्कोरकार्ड देखें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें.

Also Read: Bihar STET Result Live: BSEB ने जारी किया बिहार STET-2019 का रिजल्ट, 24,599 अभ्यर्थी पास, ऐसे करें आसानी से चेक

Bihar STET Result 2019 : कब हुआ था एग्जाम

बिहार STET 2019 (Bihar STET Result 2019) का री-टेस्ट 9 से 21 सितंबर, 2020 तक आयोजित हुआ था और उत्तर कुंजी (BSTET Answer key) 18 अक्टूबर, 2020 को जारी की गई थी.

Bihar STET Result 2019 : 8 साल बाद हुई थी एसटीईटी

बिहार में 8 साल बाद STET की परीक्षा हुई थी, जिसके रिजल्ट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. रिजल्ट घोषित नहीं होने से राज्य में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया भी रूकी हुई थी, आखिरकार दो साल बाद हाईकोर्ट के आदेश पर आज रिजल्ट घोषित किया गया.

शिक्षकों की जल्द होगी पोस्टिंग

बिहार STET 2019 की परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही बिहार के हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में 37 हजार 335 शिक्षकों की नियुक्ति होगे वाली है. हाल ही में विधानसभा में शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी थी कि रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद प्रति विद्यालय अलग-अलग विषय के छह शिक्षकों की पोस्टिंग की जायेगी. इससे बिहार के सरकारी हाईस्कूल व प्लसटू में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जायेगा. उन्होंने कहा था कि सरकार द्वारा प्रयास किये जाने पर रिजल्ट प्रकाशन की अनुमति दी गयी है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version