Sarkari Naukri, Bihar Van Rakshak Recruitment 2020: CSBC दे रहा है बिहार में वनरक्षी बनने का मौका, 484 रिक्त पदों के लिए ऐसे करें आवेदन

Bihar Van Rakshak Recruitment 2020, Sarkari Naukri, Government Jobs Update: केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद (CSBC) ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य के वन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए 484 वनरक्षी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी की है. सीएसबीसी बिहार द्वारा बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 के 12वीं पास उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 4:34 PM
an image

Bihar Van Rakshak Recruitment 2020: केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद (CSBC) ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य के वन क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए 484 वनरक्षी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी की है. सीएसबीसी बिहार द्वारा बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 के 12वीं पास उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस बिहार फॉरेस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट 2020 के लिए सीएसबीसी की अधिकृत वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in) के माध्यम से 21 जुलाई 2020 से 04 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इस बिहार वनरक्षी भर्ती 2020 से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी जैसे रिक्तियों की संख्या, शैक्षणिक अर्हता, चयन प्रक्रिया, आवेदन की तिथि, आवेदन का तरीका इत्यादि निम्नवत है.

नवीनतम अपडेट 06 जून 2020 को : बिहार केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद जल्द ही पर्यावरण, वन एवं जलवायु विभाग के अंतर्गत 720 वनरक्षी और वनपालों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी। अधिक जानकारी के लिए हिंदुस्तान न्यूज़ पेपर कटिंग के माध्यम से बिहार फॉरेस्ट गार्ड वैकेंसी लेटेस्ट न्यूज़ हिंदी में पढ़ें.

बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 की अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :

  • विभाग का नाम : पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार।

  • परीक्षा आयोजक का नाम : केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद (CSBC Bihar)

  • विज्ञापन संख्या : 03/2020

  • रिक्तियों की संख्या : 484 पोस्ट्स

  • पद का नाम : वन रक्षक (फॉरेस्ट गार्ड)

  • नौकरी का प्रकार : बिहार राज्य सरकारी नौकरी

  • आवेदन की तिथि : 21 जुलाई 2020 से 04 सितम्बर 2020 तक

  • आवेदन की तरीका : ऑनलाइन

  • आधिकारिक वेबसाइट : www.csbc.bih.nic.in

  • नौकरी का स्थान : बिहार

बिहार वन रक्षक वैकेंसी 2020 विवरण :

पद का नाम रिक्त पदों की संख्या वेतनमान

वन रक्षक (Forest Guard) 484 रु. 21700 – 69100/- लेवल – 03

श्रेणी-वार विहार वनरक्षी वैकेंसी 2020 विवरण :

श्रेणी का नाम रिक्त पद

सामान्य वर्ग (अनारक्षित) 186

आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 41

अनुसूचित जाति 72

अनुसूचित जनजाति 07

अत्यंत पिछड़ा वर्ग 46

पिछड़ा वर्ग 125

पिछड़े वर्गों की महिला 07

कुल पद 484

बिहार फॉरेस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट 2020 के लिए पात्रता मानदंड :

शैक्षणिक अर्हता : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन देखें.

आयु सीमा (01 जनवरी 2020 को) : इस Bihar Van Rakshak Bharti 2020 में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट बिहार सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.

राष्ट्रीयता : अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है

सीएसबीसी चयन प्रक्रिया : इस बिहार फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 में वनरक्षी और वनपाल पदों पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (ओएमआर आधारित) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन शुल्क : सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा. श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्न प्रकार है :

आवेदन शुल्क विवरण

  • अनारक्षित, बीसी और ईबीसी के लिए : रु. 450/-

  • एससी / एसटी के लिए : रु. 112/-

बिहार वन रक्षक भर्ती 2020 के लिए कैसे आवेदन करें :

इच्छुक और उत्सुक उम्मीदवार इस बिहार फारेस्ट गार्ड भर्ती 2020 के लिए केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट (www.csbc.bih.nic.in) के माध्यम से या निम्नवत डायरेक्ट लिंक के माध्यम से 21 जुलाई 2020 से 04 सितम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बिहार वनरक्षी भर्ती 2020 – महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : 21 जुलाई 2020.

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 04 सितम्बर 2020.

  • आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 04 सितम्बर 2020.

Exit mobile version