जूनियर क्लर्क सहित विभिन्न पदों के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: बिहार विधानसभा में जूनियर क्लर्क, रिपोर्टर, पीए, स्टेनोग्राफर, अटेंडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक जारी रहेगी.

By Shaurya Punj | February 1, 2024 7:31 AM
an image

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: बिहार विधानसभा ने असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट केयर टेकर, जूनियर क्लर्क, रिपोर्टर, पर्सनल असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, लाइब्रेरी अटेंडेंट, ऑफिस अटेंडेंट (दरबान), ऑफिस अटेंडेंट (माली/सफाई कर्मी/फर्राश) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आमंत्रित की है.) पोस्ट. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: रिक्ति विवरण

  • सहायक अनुभाग अधिकारी: 50

  • असिस्टेंट केयर टेकर: 4

  • जूनियर क्लर्क: 19

  • रिपोर्टर: 13

  • निजी सहायक: 4

  • आशुलिपिक: 5

  • पुस्तकालय परिचारक:1

  • कार्यालय परिचारक (दरबान):2

  • ऑफिस अटेंडेंट (माली/सफाई कर्मी/फर्राश): 11

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवारों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं-12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उसके पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: आयु

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 -37 वर्ष होनी चाहिए.पदों के लिए आयु-सीमा अलग निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.

Bihar Vidhan Sabha Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ ही अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा. अटेंडेंट पदों के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये एवं एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क जमा करना होगा.

अन्य सभी पदों के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग को 150 रुपये का भुगतान करना होगा. भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

बिहार विधानसभा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन अनुसूची सहित एक विस्तृत अधिसूचना अपलोड की है.आप नीचे दिए गए शेड्यूल के अनुसार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 29 जनवरी, 2024

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 15 फरवरी, 2024

  • परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 17 फरवरी, 2024

Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: आवेदन कैसे करें?

बिहार विधानसभा भर्ती 2024 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे.आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:

  • सबसे पहले, बिहार विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “भर्ती” टैब पर क्लिक करें.

  • फिर “बिहार विधानसभा भर्ती 2024” लिंक पर क्लिक करें.

  • आवेदन पत्र खुल जाएगा.

  • आवश्यक जानकारी भरें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • आवेदन पत्र जमा करें.

Exit mobile version