BIS recruitment 2024 : ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड में भरे जायेंगे पर्सनल असिस्टेंट समेत 345 पद, ऐसे करें आवेदन
सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड की ओर से 345 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जानें विस्तार से...
BIS recruitment 2024 : ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) ने सीधी भर्ती के तहत पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर एवं सीनियर सेक्रेटेरिएट समेत कुल 345 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. बीआईएस इन पदों को ग्रुप-ए, ग्रुप-बी व ग्रुप-सी के तहत भरेगा. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 345
असिस्टेंट डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन एवं फाइनेंस) 1
असिस्टेंट डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड कंज्यूमर अफेयर्स) 1
असिस्टेंट डायरेक्टर (हिंदी) 1
पर्सनल असिस्टेंट 27
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 43
असिस्टेंट (कंप्यूटर एडेड डिजाइन) 1
स्टेनोग्राफर 19
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 128
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 78
टेक्निकल असिस्टेंट 27
सीनियर टेक्नीशियन 18
टेक्नीशियन 1
आवश्यक योग्यता
पर्सनल असिस्टेंट (ए) पद के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट भी पास करना होगा, जिसके लिए उम्मीदवार को नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के स्तर-6 तक कुशल होना चाहिए. परीक्षा क्वालीफाइंग प्रकृति की होगी. साथ ही अंग्रेजी एवं हिंदी में शॉर्टहैंड परीक्षा भी देनी होगी.
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन के पात्र हैं. इस पद के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा देनी होगी. वहीं टेक्नीशियन पद के लिए मैट्रिक पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में जूनियर एग्जीक्यूटिव समेत 100 वेकेंसी
आयु सीमा
असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट एवं टेक्निकल असिस्टेंट के लिए 30 वर्ष, स्टेनोग्राफर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट एवं जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, सीनियर टेक्नीशियन एवं टेक्नीशियन के लिए 27 वर्ष तय है.
चयन प्रक्रिया
असिस्टेंट डायरेक्टर का चयन ऑनलाइन परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. पर्सनल असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन एग्जाम व स्किल टेस्ट होगा. टेक्नीशियन, सीनियर टेक्नीशियन व टेक्निकल असिस्टेंट (लैब) के लिए ऑनलाइन एग्जाम व प्रैक्टिकल अथवा स्किल टेस्ट होगा. ऑनलाइन परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिनको हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 120 मिनट का समय दिया जायेगा. सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होना हाेगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 30 सितंबर, 2024 को राज 12 बजे तक.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.bis.gov.in/wp-content/uploads/2024/09/advertisement-bilingual-06.09.2024.pdf