Loading election data...

उच्च-स्तरीय शिक्षा, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट का एकमात्र विकल्प है BITT, जानें कैसे करें प्रवेश

आज के प्रतिस्पर्धी युग में पॉलिटेक्निक, बीबीए, बीसीए कोर्स करने के लिए सही संस्थान का चयन करना किसी चुनौती से कम नहीं है. ऐसे संस्थानों के बीच बीआईटीटी अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा प्रणाली के चलते काफी लोकप्रिय है. यह बेहतरीन गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने वाले प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में से एक है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2022 9:58 AM

बीआइटीटी में योग्य शिक्षक, स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक प्रयोगशाला एवं कार्यशाला, डिजिटल लाइब्रेरी, ई-लर्निंग सामग्री, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कक्षाएं, चिकित्सा सुविधा, कैंटीन, बस, बैंक एटीएम आदि तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे छात्र रोजगार के लिए तैयार हो सकें. यहां योग्य व अनुभवी फैकल्टी है. अकादमिक एवं उद्योग क्षेत्र से जुड़े अतिथि वक्ताओं द्वारा छात्रों को निरंतर मार्गदर्शन मिलता है. छात्रों के भविष्य निर्माण के लिए केंद्रीकृत ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल गठित है. बीआइटीटी झारखंड, बिहार व आसपास के राज्यों के युवाओं का एक पसंदीदा गंतव्य है.

कोर्स एवं योग्यता

बीआइटीटी पॉलिटेक्निक में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है. इस कोर्स में दाखिले के लिए 10वीं न्यूनतम 35 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है. दूसरे वर्ष में सीधे प्रवेश (लैटरल एंट्री) के लिए विज्ञान (गणित या वोकेशनल) के साथ 12वीं या 10वीं के बाद दो वर्ष का आइटीआइ पास होना जरूरी है. बीबीए के लिए किसी भी डिसिप्लीन में 45 प्रतिशत (ओबीसी, एससी, एसटी के अभ्यर्थी 40 प्रतिशत) अंकों के साथ बारहवीं होना चाहिए. बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में प्रवेश के लिए किसी भी डिसिप्लीन में 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं (मैथ्स के साथ) या किसी भी ट्रेड में डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, लेटरल एंट्री के लिए डीसीए या समकक्ष होना चाहिए.

कोरोना काल में बंपर प्लेसमेंट

संस्थान के प्लेसमेंट सेल समन्वयक अनंत कुमार कुशवाहा ने बताया कि नियमित शैक्षणिक सत्र के दौरान प्लेसमेंट ड्राइव जनवरी से फरवरी तक चलता है. कोरोना महामारी की वजह से प्लेसमेंट ड्राइव ने 3 माह तक का समय लिया है. 2021 और 2020 बैच के छात्रों को भी जुलाई माह से शुरू हुए प्लेसमेंट ड्राइव में मौका दिया गया. बिरसा नेशनल यूथ प्लेसमेंट (बीएनवाइपीसी) एवं डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग प्लेसमेंट कंसल्टेंसी इनोवेशन एंड रिसर्च (डीटीपीसीआइआर) के माध्यम से कई प्रतिभाशाली छात्रों को सरकारी उपक्रम की कंपनियों में भी नौकरी के लिए सहायता प्रदान की गयी, जिसमें कई छात्र सरकारी उपक्रम की कंपनियों में जगह बनाने में सफल रहे. संस्थान के कई छात्रों का चयन इंडियन ऑयल, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एनडीएमसी लिमिटेड, ऑयल इंडिया आदि में हुआ. बीआइटीटी पॉलिटेक्निक ने इस वर्ष कुल 227 कंपनियों से संपर्क कर छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट दिया है.

हर सेक्टर में है डिमांड

सरकारी हो या प्राइवेट सेक्टर, हर जगह डिप्लोमा इंजीनियर्स की जबरदस्त मांग है. पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा करने वालों को आम प्रोफेशनल्स की तुलना में अच्छी सैलरी और सुविधाएं ऑफर की जाती हैं. इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले छात्र चाहें, तो आगे बीटेक भी कर सकते हैं. इंजीनियरिंग कॉलेजों में डिप्लोमा होल्डर्स को लैटरल एंट्री के तहत सीधा दूसरे वर्ष में दाखिला दिया जाता है.

छात्रवृत्ति के साथ सुव्यवस्थित शिक्षा

बिरसा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (ट्रस्ट) की ओर से राम किशोर सरस्वती वंदना जन शिक्षा अभियान (आरकेएसवीजेएसए) के तहत शुल्क में रियायत, आसान ईएमआई योजना, कोविड योद्धाओं के लिए भारी छूट, रक्षा बलों में कार्यरत माता -पिता के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति तथा 90000 रुपये तक के आकर्षक इनाम भी इस अभियान के तहत दिये जा रहे हैं. वहीं 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करनेवाले छात्रों को बिरसा नेशनल स्कॉलरशिप (बीएनएस) के तहत फ्री एडमिशन, 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक सिक्योर करनेवाले छात्रों को 50 प्रतिशत तक की टयूशन फीस में माफी और 70 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स सिक्योर करने वाले छात्रों को 25 प्रतिशत तक की टयूशन फीस में माफी का प्रावधान है.

कोविड विशेष राहत के तहत उन आवेदकों के लिए ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत की विशेष छूट है, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान परिवार का मुखिया खो दिया है. स्थानीय निवासियों, झारखंड की बालिका और कोरोना योद्धाओं के वार्डों के लिए प्रवेश शुल्क में रियायत, खेल कर्मियों और सिख अल्पसंख्यक छात्रों को शिक्षण शुल्क में 33 प्रतिशत की छूट दी जायेगी.

प्राप्त करें प्रवेश की जानकारी

पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश संबंधित जानकारी के लिए देवी दर्शन गेतलातु, रांची स्थित कॉलेज कैंपस में संपर्क कर सकते हैं. मोबाइल नंबर 9470193642 पर या वेबसाइट www.bittpolytechnic.com पर भीं संपर्क कर सकते हैं या ईमेल bittpolytechnic@yahoo.com कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version