Jobs 2023: इस साल ब्लू कॉलर जॉब्स की होगी बहार, जानें क्या कहती हैं रिपोर्ट
Jobs 2023: टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी अवसर की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल जॉब्स की मांग ज्यादातर लॉजिस्टिक्स, मोबिलिटी, ई-कॉमर्स, फैसिलिटी मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिटेल, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स, मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स से आएगी.
Jobs 2023, Blue Collar Jobs to grow by 12 percent this year: एक नई रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में पिछले साल यानी 2022 की तुलना में ब्लू-कॉलर जॉब्स में 12% तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर, रिपेयर मैनेजर, इलेक्ट्रिशियन, वेयरहाउस एसोसिएट्स, इंस्पेक्टर/पैकर्स, लैंडस्केप लेबर, रिफ्यूज कलेक्टर, फ्लोर इंस्टॉलर, मैकेनिक, टेक्नीशियन और इलेक्ट्रीशियन की मांग ज्यादा रहने वाली है.
जानें क्या कहता है पिछले साल का डाटा
क्वेस कॉर्प की सब्सिडियरी और जॉब्स प्लेटफॉर्म बिलियन करियर्स के अनुसार साल 2022 में सभी सेक्टर्स में ब्लू कॉलर और ग्रे कॉलर जॉब्स की डिमांड बढ़ी है. कंपनियों का फोकस डिजिटाइजेशन, ऑटोमेशन और न्यू वर्क मॉडल पर बढ़ा है, जिससे सभी इंडस्ट्री में इन जॉब्स की डिमांड बढ़ी है.
टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी अवसर की रिपोर्ट में कहा गया है कि मांग ज्यादातर लॉजिस्टिक्स, मोबिलिटी, ई-कॉमर्स, फैसिलिटी मैनेजमेंट, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, रिटेल, क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स, मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे सेक्टर्स से आएगी. सर्वेक्षण में ये भी बताया गया है कि दिल्ली (15%), बेंगलुरु (14%), मुंबई (13%), हैदराबाद (8%) और पुणे (7%) जैसे शहरों का ब्लू-कॉलर नौकरियों में योगदान है.
पिछले साल रही थी इतनी मांग
पिछले साल यानी 2022 में दिल्ली में जहां ब्लू कॉलर जॉब्स की डिमांड 11.57 प्रतिशत बढ़ी है. वहीं बेंगलुरू में ये 11.55 प्रतिशत रही है. वहीं मुंबई में इस सेगमेंट के वर्कर्स की डिमांड 10.21 प्रतिशत, हैदराबाद में 7.78 प्रतिशत और पुणे में 5.8 प्रतिशत बढ़ी है.
जानें क्या है ब्लू कॉलर जॉब्स
ब्लू कॉलर वर्कर उन लोगों को कहा जाता है, जो कंपनियों में मैनुअल लेबर करते हैं. इनकी ज्यादतर डिमांड मैन्यूफैक्चरिंग, वेयरहाउस, माइनिंग जैसे ज्यादा श्रम वाली इंडस्ट्री में होती है.