16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Board Exams 2022: झारखंड, यूपी, राजस्थान में आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं, पूरी गाइडलाइन यहां पढ़ें

Board Exams 2022: झारखंड और यूपी में बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है. ऐसे में स्टूडेंट्स परीक्षा संबंधी जरूरी बातों का ध्यान रखें. बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा में लापरवाही को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

Board Exams guidelines 2022: देश के कई राज्यों में आज यानी 24 मार्च को स्टेट बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं की परीक्षा आयोजित हो रही है. झारखंड बोर्ड (JAC), यूपी बोर्ड (UPMSP), राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board) और बिहार बोर्ड 10वीं मैथ्स कीं परीक्षा आज हो रही है. ये सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित हो रही हैं. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स को परीक्षा से पहले कुछ जरूरी निर्देश दिए गए हैं जिसका पालन करना अनिवार्य है. जिन राज्यों में आज परीक्षा शुरू हुई है उस बोर्ड द्वारा परीक्षा के लिए जरूरी नियम बनाए गए हैं जिसे हर स्टूडेंट्स को मानना जरूरी है. स्टूडेंट्स अपने-अपने बोर्ड्स द्वारा जारी गाइडलाइन यहां आसानी से देख सकते हैं.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल, रांची, (JAC) 10वीं-12वीं परीक्षा 2022 आज से 24 मार्च, 2022 तक सभी छात्रों के लिए ऑफलाइन मोड (Offline Exam) में शुरू हो चुकी है. JAC इन परीक्षाओं को लगभग 1800 परीक्षा केंद्रों में आयोजित कर रहा है. आधिकारिक निर्देशों के अनुसार, सभी छात्रों से COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की अपेक्षा की गई है. जेएसी 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं.

झारखंड बोर्ड परीक्षा गाइडलाइन

  • कक्षा 10 के छात्रों के लिए, JAC बोर्ड परीक्षा 20 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी.

  • कक्षा 12 के छात्रों के लिए, ये बोर्ड परीक्षा 25 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी.

  • किसी भी परेशानी की स्थिति में परीक्षा केंद्रों पर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करना होगा.

  • परीक्षा सेंटर में एडमिट कार्ड ले जाना बेहद ही जरूरी है.

  • जेएसी के नियमों में यह भी उल्लेख है कि परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने और उपयोग करने की अनुमति नहीं है.

  • जेएसी 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 2022 भी दो पालियों में आयोजित की जाएंगी.

  • कक्षा 10 की परीक्षाएं पहले सत्र में होंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं अगले सत्र में होंगी.

यूपी बोर्ड परीक्षा संबंधी जरूरी नियम जान लें

  • यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में करीब 27 लाख 10 वीं के छात्र और लगभग 24 लाख कक्षा 12वीं के छात्र शामिल हो रहे हैं.

  • उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, (UPMSP) आज से 24 मार्च, 2022 तक ऑफलाइन मोड में यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 आयोजित करेगा.

  • यूपी बोर्ड 10 वीं 12 वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही हैं. सुबह 8 से 11:15 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 5:15 बजे तक.

  • परीक्षाएं COVID-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ आयोजित की जा रही हैं.

  • परीक्षा के दौरान लापरवाही को रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं.

  • यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

  • दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 12 अप्रैल, 2022 को समाप्त होंगी.

राजस्थान बोर्ड परीक्षा संबंधी जरूरी निर्देश

  • राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई हैं जो 26 अप्रैल तक चलेंगी.

  • 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू होकर 26 अप्रैल तक चलेंगी.

  • इस बार बोर्ड एग्जाम (RBSE Exams) में 20 लाख से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं.

  • कोरोना के मामले भले ही कम हो गए हों, लेकिन एग्जाम सेंटर में मास्क के बिना एंट्री नहीं मिलेगी.

  • एग्जाम सेंटर में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, पेजर, डिजिटल डायरी या किसी अन्य तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना प्रतिबंधित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें