बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने बीपीएससी 64वीं सीसीई 2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है. परिणाम बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट यानी bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया. सूत्रों के अनुसार, परिणाम जारी होने के साथ ही बिहार को राज्य सेवा विभागों के लिए 1465 नए अफसर मिलने का रास्ता साफ हो गया है. बीपीएससी ने 622 उम्मीदवारों के लिए दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में 64 वां सीसीई साक्षात्कार आयोजित किया. उन सभी उम्मीदवारों को जिन्हें शॉर्टलिस्ट किया गया था, उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था.
बीपीएससी की टॉप-10 की सूची:
-
1- ओम प्रकाश गुप्ता
-
2- विद्यासागर
-
3- अनुराग आनंद
-
4- विशाल
-
5- शशांक बरनवाल
-
6- आलोक कुमार
-
7- निखिल कुमार
-
8- आर्या राज
-
9- सत्यम कुमार
-
10- विनोद प्रसाद
बीपीएससी 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए साक्षात्कार इसी साल फरवरी महीने तक आयोजित किया गया. कोरोना महामारी के बीच अभ्यर्थियों को थोड़ी-थोड़ी संख्या में शामिल करते हुए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की गई. बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी की 64वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए 2018 में प्रारंभिक अधिसूचना जारी हुई थी. इसके बाद विस्तृत विज्ञापन 2/8/2018 को जारी किया गया था। तथा प्रारंभिक परीक्षा 16/12/2018 को हुई थी.
बिहार को 1465 नये अधिकारी मिलेंगे. जिसमें बीडीओ, अनुमंडल अधिकारी, अपर समहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित दर्जन भर विभागों से जुड़े पदों के अधिकारी होंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस दिव्यांगता प्रमाणपत्र को लेकर रिजल्ट लंबे समय से पेंडिंग हुआ वो 4 मई को आयोग को प्राप्त हुआ है. 5 मई से लॉकडाउन लागू हुआ और कार्यालय बंद हो गए. वहीं 2 जून से सभी कार्यालय खुलने शुरू हुए हैं जिसके बाद आयोग ने इसे जारी करने की तैयारी की है.
Posted By: Shaurya Punj