BPSC 67th Exam 2022: बिहार पीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा मई में, यहां देखें एग्जाम पैटर्न

BPSC 67th Exam 2022: बिहार पीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा मई में होनी है. कमीशन की ओर से निकली इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 794 पदों पर भर्तियां होंगी. उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. आगे देखें एग्जाम पैटर्न.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 1:42 PM

BPSC 67th Exam 2022: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 67वीं परीक्षा को लेकर इंपोर्टेंट नोटिस जारी की गई है. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 67वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा की नई डेट (BPSC 67th exam) की घोषणा कर दी है.पहले बीपीएससी 67वीं कंबाइंट कंपीटिटिव एग्जाम 2021 प्रीलिम्स का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को होना था, लेकिन फिर इसे स्थगित कर दिया गया था. और अब बीपीएससी द्वारा बिहार 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2021 शनिवार, 07 मई 2022 को आयोजित की जाएगी. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने बीपीएससी की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया गया नया नोटिस चेक कर सकते हैं.

BPSC 67th Exam 2022: आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू हुई थी

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (Bihar Public Service Commission, BPSC) की ओर से जारी इस वैकेंसी (BPSC 67th Exam 2021) के माध्यम से राज्य में कुल 794 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू हुई थी. इस परीक्षा के माध्यम से ग्रामीण विकास पदाधिकारी (VDO), नगर कार्यपालक पदाधिकारी और बिहार प्रशासनिक सेवा के पदों पर भर्तियां होनी हैं. इस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षा की पूरी डिटेल्स अच्छी तरह से जान लेने की सलाह दी जाती है.

BPSC 67th Exam 2022 सिलेबस समेत अन्य डिटेल्स देखने के लिए यहां क्लिक करें

BPSC 67th Exam 2022: वैकेंसी डिटेल्स

BPSC 67th Exam 2022 के लिए आयोग ने पहले 726 सीटों के लिए वैकेंसी निकाली थी. वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब दो विभागों से कुल 68 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. इन रिक्तियों को उक्त प्रतियोगिता परीक्षा की रिक्तियों में जोड़ दिया गया है. नए जोड़े गए पदों में काराधीक्षक, कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी, श्रम संधान विभाग है. यानी अब इसमें 68 सीटें और बढ़ाकर कुल वैकेंसी की संख्या 794 कर दी गई है.

चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार.

BPSC 67th Exam 2022: प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न

BPSC 67th Exam 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इस परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को जानना होगा.

BPSC 67th प्रीलिम्स में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के पैटर्न पर आधारित एक लिखित परीक्षा होगी. एक सामान्य अध्ययन के पेपर में 150 अंक होंगे. प्रश्न पत्र द्विभाषी है. लिखित परीक्षा का समय 2 घंटे है. (120 मिनट)

मेन्स परीक्षा

मेन्स परीक्षा में 4 पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर के लिए 3 घंटे का समय होगा. एक वैकल्पिक होगा वहीं दूसरा अनिवार्य होगा. चयनित उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

Also Read: UGC Update: यूजीसी का राहत भरा फैसला, यूनिवर्सिटी में पढ़ाने के लिए अब पीएचडी की डिग्री अनिवार्य नहीं
इंटरव्यू टेस्ट

इंटरव्यू टेस्ट 120 अंकों का होगा. इंटरव्यू परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट रैंकिंग के लिए गिना जाएगा.

Next Article

Exit mobile version