Loading election data...

BPSC 67th Prelims Result 2022 कब होगा जारी? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

BPSC 67th Prelims Result 2022: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. पारदर्शिता का ख्याल रखने के कारण रिजल्ट की घोषणा में देरी हो रही है. 15 नवंबर को परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नतीजे आज या कल जारी कर दिये जाएंगे.

By Anita Tanvi | November 16, 2022 2:39 PM

BPSC 67th Prelims Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 16 या 17 नवंबर को जारी किया जा सकता है. कैंडिडेट्स बहुत ही बेसब्री के साथ अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि आयोग की ओर से रिजल्ट जारी किये जाने की डेट और समय को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. पारदर्शिता का ख्याल रखने के कारण रिजल्ट की घोषणा में देरी हो रही है. 15 नवंबर को परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नतीजे आज या कल जारी कर दिये जाएंगे. परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर अपने स्कोर की जांच कर सकते हैं.

BPSC 67th Prelims Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स

bpsc.bih.nic.in

onlinebpsc.bihar.gov.in

BPSC 67th Prelims Result 2022: कैसे चेक करें रिजल्ट?

उम्मीदवार नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स का पालन करके अपना बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम देख सकते हैं:-

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2. 67वें सीसीई प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3. पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें और खोलें.

स्टेप 4. रोल नंबर चेक करके अपना रिजल्ट जानें.

BPSC Result 2022: पेपर लीक के कारण कैंसिल हुआ था एग्जाम

BPSC 67th Prelims Examination 8 मई को होनी थी लेकिन paper leak होने के कारण एग्जाम कैंसिल कर दी गई थी. re-examination 30 सितंबर 2022 को आयोजित किये गये थे.

Also Read: BPSC Result 2022 Date LIVE Updates: बीपीएससी प्रीलिम्स का रिजल्ट आज, ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
BPSC Result 2022: प्रारंभिक परीक्षा पास होने के बाद आगे क्या

प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए अलग से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा. उन्हें निर्धारित अवधि के भीतर मुख्य परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा, तभी उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version