BPSC Assistant Engineer recruitment exam 2020: छात्रों को बड़ा झटका, सहायक अभियंताओं की भर्ती हुई स्थगित

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने सोमवार को बिहार राज्य सेवाओं में सहायक अभियंताओं की भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) सहायक अभियंता 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इस बारे में एक अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2020 8:41 PM

बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने सोमवार को बिहार राज्य सेवाओं में सहायक अभियंताओं की भर्ती के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) सहायक अभियंता 2020 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. इस बारे में एक अधिसूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है.

नोटिस के अनुसार,बिहार लोक सेवा आयोग सहायक अभियंता (BPSC Assistant Engineer) परीक्षा जो 13 और 14 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, और बिहार लोक सेवा आयोग सहायक अभियंता (सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल) परीक्षा जो 16 और 17 जुलाई को आयोजित होने वाली थी. स्थगित कर दिया. आयोग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही भर्ती परीक्षा की नई तारीखें जारी करेगा.

बीपीएससी सहायक अभियंता (BPSC Assistant Engineer) भर्ती अभियान सिविल इंजीनियरों की 31 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. बीपीएससी सहायक अभियंता (सिविल / इलेक्ट्रिकल / मैकेनिकल) की भर्ती सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर्स के 255 रिक्त पदों को भरने के लिए अप्रैल 2020 में शुरू हुई.

64वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता (64th Bihar Public Service Commission Mains Exam) परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई तक निकलेगा. बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि 64वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तेजी से हो रहा है और 15 जुलाई तक इसे पूरा कर मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित कर दिये जाने की उम्मीद है. वहीं, 65वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन जुलाई के अंत तक होगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस दिशा में आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. यदि सरकार के द्वारा उनको सेंटर उपलब्ध करा दिया जायेगा, तो वे जुलाई के अंत तक परीक्षा ले लेंगे.

नहीं आयी है 66वीं परीक्षा की अधियाचना

66वीं (66th Bihar Public Service Commission Mains Exam) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की अधियाचना अब तक नहीं आयी है. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके आने के बाद ही इस परीक्षा की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. विदित हो कि इस परीक्षा से संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का सिलेबस बदलने वाला है और इसे यूपीएससी के पैटर्न पर पूरी तरह आधारित किया जाना है. लिहाजा छात्र इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version