Loading election data...

BPSC Lecturer Recruitment 2016 का Result जारी

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), पटना ने व्याख्याता भर्ती लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं.

By Shaurya Punj | April 28, 2020 3:24 PM

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), पटना ने व्याख्याता भर्ती लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. यहां आगे बीपीएससी व्याख्या भर्ती लिखित परीक्षा परिणाम नोटिफिकेशन का लिंक दिया गया है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर देखे जा सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

76 उम्मीदवारों को मिली सफलता-

बीपीएससी के लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार, विज्ञापन संख्या -04/2016 अन्तर्गत शिक्षा विभाग के अधीन राज्य के सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालयों में कला एवं शिल्प विषय के व्याख्याता के पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित परीक्षा खुली प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 26-088-2018 को पटना स्थिति परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 287 उम्मीदवार उपस्थिति हुए थे. परीक्षा के दौरान जांच में दो उम्मीदवारों जिनके रोल नंबर क्रमशः 400070 और 400353 है उन्हें निर्धारित उम्र से ज्यादा पाया गया है.

इस प्रकार 285 शेष उम्मीदवारों में से कुल 76 उम्मीदवारों को सफल पाया या है. वहीं 39 उम्मीदवार ऐसे भी थे जो परीक्षाफल में न्यूनतम अर्हता भी नहीं प्राप्त कर सके. संबंधि विषय और सरकारी कॉलेजों के लिए सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version