BPSC भर्ती 2020: Motor Vehicle Inspector की 90 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

बिहार में सरकारी नौकरियों के लिए अधिसूचना निकली है. ये भर्तियां राज्य में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली हैं। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC - Bihar Public Service Commission) द्वारा पूरी की जा रही है.

By Shaurya Punj | May 12, 2020 1:13 AM

बिहार में सरकारी नौकरियों के लिए अधिसूचना निकली है. ये भर्तियां राज्य में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पदों पर होने वाली हैं। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC – Bihar Public Service Commission) द्वारा पूरी की जा रही है.

शैक्षणिक योग्यता

10वीं पास एवं ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स। साथ ही उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

आयु सीमा : न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तय की गई है.

– अनारक्षित श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित है.

– पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष.

– अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष.

पदों की जानकारी

मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर – कुल 90 पद

अनारक्षित पदों की संख्या – 26

आर्थिक कमजोर वर्ग – 6

एससी – 20

एसटी – 2

ईबीसी – 22

बीसी – 10

बीसी (महिला) – 4

जरूरी योग्यताएं

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं / हाईस्कूल पास होना और ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा जरूरी है. साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.

उम्मीदवार की उम्र पुरुषों के लिए न्यूनतम 18 व अधिकतम 37 साल निर्धारित है. जबकि महिलाओं के लिए न्यूनतम 18 व अधिकतम 40 साल है.

Next Article

Exit mobile version