18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BPSC Recruitment 2024: बिहार में ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर समेत 1051 रिक्तियां

BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कृषि विभाग, बिहार के तहत ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर समेत कुल 1051 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

BPSC Recruitment 2024: कृषि विज्ञान एवं पौधा संरक्षण में स्नातक करनेवाले युवाओं को बिहार लोक सेवा आयोग सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका दे रहा है. हाल में बीपीएससी ने ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर समेत 1051 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से…

Also Read: CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी से बनाएं मास्टर्स में प्रवेश की राह

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कृषि विभाग, बिहार के तहत ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर समेत कुल 1051 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 1051

ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर 866

डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर 155

असिस्टेंट डायरेक्टर (कृषि इंजीनियरिंग) 19

असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट प्रोटेक्शन) 11

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर एवं डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.

आयु सीमा

आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए. बिहार के मूल निवासी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी. अन्य राज्य के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत अावेदन करना होगा. आयु की गणना 1 अगस्त, 2023 के अनुसार की जायेगी.

चयन प्रक्रिया

उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा तीन विषयों, सामान्य हिंदी (100 अंक), सामान्य ज्ञान (100 अंक) और विषय-संबंधी (400 अंक) पर आधारित होगी. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और इसमें 400 बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जायेंगे.

ऐसे करें आवेदन : बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

अंतिम तिथि : 28 जनवरी, 2024.

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.bpsc.bih.nic.in/Notices/NB-2024-01-10-05.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें