BPSC TRE 3.0 शिक्षक की भर्ती परीक्षा तीसरे चरण का रिजल्ट 31 जुलाई तक हो सकता है घोषित
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने बताया की सुप्रीम कोर्ट से जो फैसला होगा, वहीं 69वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा.
BPSC TRE 3.0 बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रवि भाई परमार ने गुरुवार को कहा कि शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण का परिणाम अगस्त माह में घोषित किया जाएगा, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी के तीसरे चरण के एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम अगस्त में देख सकेंगे.
बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा का परिणाम अगस्त माह में घोषित किया जाएगा. तीसरे चरण के रिजल्ट को लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष रवि भाई परमार ने बताया की सुप्रीम कोर्ट से आरक्षण को लेकर जो फैसला होगा, उसी के अनुसार परिणाम तैयार किया जाएगा. आंसर की अगले सप्ताह तक जारी किया जा सकता है.
तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 87 हजार 744 पदों पर भर्ती के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों ने 5 लाख 96 हजार से भी अधिक आवेदन किए थे, जिसमें से केवल 4 लाख 69 हजार 397 कैंडिडेट्स ही शामिल हुए थे.
57 परीक्षार्थी पर होगा केस
परीक्षा के दौरान जिन उम्मीदवारों को कदाचार में पकड़ा गया था. उन सभी परीक्षार्थियों पर आयोग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी, और आगे की परीक्षाओं से प्रतिबंधित किया जाएगा. ईओयू के द्वारा जिन 276 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, उन्हें लेकर अभी तक आयोग ने किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया है.
परीक्षा तिथि
बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा एक बार फिर से संशोधित कैलेंडर जारी किया है. जिसमें 21 परीक्षाएं होंगी. वहीं 69वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई तक घोषित किया जा सकता है. जारी किए गए संशोधित कैलेंडर में शामिल 21 परीक्षाओं में से 16 परीक्षाओं की तिथि वही रहेगी. जिसमें बाकी बचे परीक्षाओं में उपप्राचार्य, आईटीआई, सिमुलतल्ला स्कूल में माध्यमिक शिक्षक, उपप्राचार्य, प्राचार्य और प्रखंड उधान पदाधिकारी की परीक्षा की तिथियों को लेकर बदलाव किया गया है. इन सभी पदों की परीक्षा जारी अधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा 2 अगस्त को आयोजित कि जाएगी और इंटरव्यू 19 सितंबर को होगी. जिसका रिजल्ट 30 सितंबर को घोषित किया जाएगा.
BPSC का कब आएगा रिजल्ट
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने बताया की सात परीक्षाओं में हेड टिचर, हेडमास्टर, सहायक वास्तुविद, तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और कृषि इंजीनियरों की भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम सरकार द्वारा आरक्षण का फैसला आने के बाद घोषित किया जाएगा. चौथे चरण की परीक्षा का कैलेंडर में बताया गया है.
BPSC TRE 4.0 का एग्जाम डेट
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए नए कैलेंडर के अनुसार अगस्त माह में शिक्षक की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा. इससे पहले कहा गया था कि TRE हर साल अगस्त में आयोजित कि जाएगी. लेकिन इस बार के जारी कैलेंडर में 4.0 एग्जाम के लिए तिथि, रिजल्ट की डेट के कटलम को खाली छोड़ दिया गया है.
ALSO READ- SSC CGL की ओर से बढ़ाई गई आवेदन की तिथि, अब 27 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन