Bihar board 10th Re exam 2022 Guidelines: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक (कक्षा 10वीं) की गणित की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया था. पहले यह परीक्षा 17 फरवरी, 2022 को आयोजित की जानी थी. लेकिन कक्षा 10वीं की गणित परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर के बाद परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. जिसके बाद परीक्षा की नई तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई थी. अब एग्जाम से पहले परीक्षा संबंधी जरूरी गाइडलाइन जारी किए गए हैं जिसका पालन हर स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से करना है. साथ ही गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा के दौरान पूरी सख्ती बरती जाएगी.
उल्लेखनीय है कि 17 मार्च को 25 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं की मैथ्स की परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने की खबर के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. अब परीक्षा 24 मार्च, गुरुवार को होगी. 10वीं मैथ्स री-एग्जाम में 19628 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. मैथ्स प्रश्न पत्र लीक होने की खबर कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर चली थी. इधर बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट 17 मार्च को जारी किया जा चुका है. जबकि मैथ्स परीक्षा रद्द होने के कारण 10वीं का रिजल्ट अबतक जारी नहीं किया जा सका है. उम्मीद है कि 24 मार्च को 10वीं मैथ्स री एग्जाम आयोजित होने के बाद 10वीं बिहार बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा.
-
परीक्षा का समय सुबह 9.30 बजे से 12.45 तक है.
-
परीक्षार्थियों को अपने पुराने एडमिट कार्ड के साथ जाना होगा.
-
बोर्ड की तरफ से दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है.
-
परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले स्टूडेंट्स को एग्जाम सेंटर पहुंच जाना होगा.
-
यदि कोई स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हें फेल घोषित कर दिया जाएगा.
-
परीक्षा के दौरान सख्ती का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
-
एग्जाम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना मना है.
-
परीक्षा का आयोजन कोरोना नियमों के तहत होगा इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है मास्क और सामाजिक दूरी का ख्याल रखें.