BSEB 10th Result: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का परीक्षा में शामिल हुए 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों (BSEB 10th Result 2022) को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. जानें BSEB 10वीं का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा ?
BSEB 10वीं बोर्ड का स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट रोल नंबर और रोल कोड की मदद से देख सकेंगे. बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. बता दें कि 10वीं की सभी विषयों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. साथ ही टॉपर लिस्ट भी तैयार हो चुकी है अब टॉपर्स इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है. इन सब प्रक्रिया को पूरा करने के बाद रिजल्ट (Bihar Board 10 Result 2022) घोषित कर दिया जाएगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. बोर्ड रिजल्ट की घोषणा से एक दिन पहले ट्विटर हैंडल @officialbseb पर जानकारी देता है. इस हिसाब से रिजल्ट की घोषणा आज होने की संभावना न के बराबर है.
-
10वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
-
अब वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध ‘बिहार बोर्ड 2022 10वीं रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें.
-
अपना रोल कोड और रोल नंबर जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करें.
-
डिटेल दर्ज करने के बाद “खोज” बटन पर क्लिक करें.
-
इतना करने के बाद बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
-
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें.
बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का मैथ्स पेपर लीक (Bihar Board Paper Leak) होने के बाद फिर से यानी 10वीं मैथ्स पेपर के लिए रीएग्जाम 24 मार्च को आयोजित किए गए थे. इसी वजह से 10वीं का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2022) घोषित करने में देरी हो रही है. हालांकि अब री एग्जाम के बाद मुल्यांकन कार्य पूरे कर लिए गए हैं ऐसे में अब कभी भी BSEB 10वीं परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है.