BSEB 10th Result Scrutiny 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक री-चेकिंग के लिए आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म
BSEB 10th Result Scrutiny 2022: अब बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन की घोषणा कर दी है. आवदेन प्रक्रिया आज यानी 2 अप्रैल से शुरू हो गई है.
BSEB 10th Result Scrutiny 2022: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं अब बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन की घोषणा कर दी है. आवदेन प्रक्रिया आज यानी 2 अप्रैल से शुरू हो गई है. इस बारे में बिहार बोर्ड की ओर से ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है. स्क्रूटनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in की मदद से ही की जाएगी. स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 8 अप्रैल 2022 है.
BSEB 10th Result Scrutiny 2022: आवेदन शुल्क 70 रुपए
बीएसईबी की तरफ से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट की जांच हर वो छात्र करवा सकता है, जिसने इस सत्र में परीक्षा दी थी और जिनका रिजल्ट गुरुवार 31 मार्च 2022 को घोषित किया गया था. इसी के साथ अपने एग्जाम पेपर की री-चेकिंग के लिए छात्रों को 70 रुपए आवेदन फीस भी जमा करनी होगी.
BSEB 10th Result Scrutiny 2022: स्क्रूटनी के बाद बोर्ड की ओर से दिए मार्क्स फाइनल माने जाएंगे
बिहार मैट्रिक रिजल्ट स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवदेन करने के इच्छुक छात्र इस बात पर ध्यान दें कि रि-चेकिंग के बाद बोर्ड की तरफ से दिए जाने वाले मार्क्स ही फाइनल मार्क्स माने जाएंगे, चाहे वो मार्क्स बढ़ जाएं या घट जाएं. या जो हैं वही रहें. छात्रों को उन्हीं मार्क्स से संतुष्ट होना होगा. वहीं रि-चेकिंग के बाद मार्क्स के घट जाने पर छात्र किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं कर सकते.
#BSEB pic.twitter.com/sAZrgdH0pI
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) April 1, 2022
BSEB 10th Result Scrutiny 2022: ऐसे करें आवेदन
1. छात्र सबसे पहले बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
2. इसके बाद अप्लाई फॉर स्क्रूटनी (वार्षिक माध्यमिक परीक्षा) के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप मांगी गई जानकारी के अनुसार खुद को रजिस्ट्रर करें.
4. इसके बाद इसके बाद नहीं विडो खुलेगी अब आप यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
5. लॉगिन करने के लिए उन क्रेडेंशियल का उपयोग करें.
6. अब आप अप्लाई फॉर स्क्रूटनी के लिंक पर क्लिक करें.
7. अब उस विषय या प्रश्न का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं. फिर लागू करें पर क्लिक करें.
8. इसके बाद आप अंत में आवेदन शुल्क 70 रुपए जमा कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
9. भविष्य के संदर्भ के लिए पेज डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रख लें.