BSEB 12th Admit Card : आज जारी होगा इंटर का एडमिट कार्ड, डाउनलोड करने के लिए करना होगा ये काम, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगा. इसी एडमिट कार्ड के आधार पर स्टूडेंट्स एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे. इंटर की वार्षिक परीक्षा 13 फरवरी तक आयोजित होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2021 7:22 AM
an image

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा का एडमिट कार्ड शनिवार को जारी कर देगा.

इस संबंध में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com पर 16 जनवरी को जारी कर दिया जायेगा.

एडमिट कार्ड 31 जनवरी तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगा. इसी एडमिट कार्ड के आधार पर स्टूडेंट्स एक फरवरी से शुरू हो रही इंटर वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे. इंटर की वार्षिक परीक्षा 13 फरवरी तक आयोजित होगी.

शिक्षण संस्थानों के प्रधान अपने संस्थान के परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से वेबसाइट से डाउनलोड कर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ परीक्षार्थी को प्राप्त करायेंगे.

Also Read: Corona vaccination in Bihar : आज से उम्मीदों का टीका, बिहार में पहले दिन लगेगा 30000 लोगों को वैक्सीन, जानिये कहां लगेगा कौन सा टीका

साथ ही सभी स्टूडेंट्स अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से संपर्क कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर लेंगे.

सेंटअप परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स को नहीं दिया जायेगा एडमिट कार्ड : सेंटअप परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों के लिए ही एडमिट कार्ड मान्य होगा.

सेंटअप परीक्षा में फेल व अनुपस्थित स्टूडेंट्स सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. समिति ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में असफल व अनुपस्थित स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड किसी भी परिस्थिति में जारी नहीं किया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version