BSEB 12th Result 2022 Date: होली से पहले आ सकता है बिहार बोर्ड इंटर का रिजल्ट ! जान लें लेटेस्ट अपडेट
Bihar Board 12th result 2022: बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम होली से पहले घोषित किया जा सकता है. बीएसईबी ने इंटर के टॉपर्स का इंटरव्यू भी शुरू कर दिया है.
Bihar Board 12th result 2022: देश में सबसे पहले बोर्ड एग्जाम्स लेने के बाद अब बिहार बोर्ड सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट की भी घोषणा कर सकता है. पहले बिहार इंटरमीडिएट का रिजल्ट (Bihar Inter Result) जारी किया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा बिहार बोर्ड क्लास 12 रिजल्ट 2022 की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. वहीं बिहार बोर्ड ने 12वीं के टॉपर्स का इंटरव्यू शुरू कर दिया है. बता दें कि बिहार बोर्ड ने सोमवार, 14 मार्च 2022 से बिहार बोर्ड क्लास 12 टॉपर्स 2022 का इंटरव्यू शुरू किया है. वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति क्लास 12 रिजल्ट की घोषणा होली से पहले जारी किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
आज से शुरू हुआ टॉपर्स का इंटरव्यू
मिली जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही टॉपर्स की पहली सूची भी तैयार हो चुकी है. इतना ही नहीं बिहार बोर्ड टॉपर्स वेरिफिकेशन (Bihar Board Toppers Verification) के लिए सभी टॉपर्स का इंटरव्यू भी आज से ही शुरू कर दिया गया है. जैसे ही इंटरव्यू पूरा होगा फाइनल रिजल्ट तैयार हो जाएगा और रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी.
BSEB 12th class result 2022: जानें कब जारी होगा रिजल्ट
सूत्रों के अनुसार बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परिणाम 2022 की घोषणा होली 2022 (Holi 2022) से पहले कर दिए जाने की संभावना है. ऐसा कहा जा रहा है कि 17 मार्च 2022 तक बिहार बोर्ड क्लास 12 का रिजल्ट (Bihar class 12 result 2022) जारी कर दिया जा सकता है. हालांकि रिजल्ट जारी किए जाने के संबंध में बोर्ड की ओर से किसी तरह की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
BSEB 12th class result 2022: यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Bihar Board Inter Parinam 2022) बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए छात्रों को बिहार बोर्ड की वेबसाइट्स चेक करते रहने की सलाह दी जाती है.
Also Read: BPSC 67th Exam 2022: बिहार पीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा मई में, यहां देखें एग्जाम पैटर्न
बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए 13 लाख स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के लिए इस बार लगभग 13 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. बता दें कि बीएसईबी इंटर परीक्षा 01 फरवरी 2022 से शुरू हुई थी और14 फरवरी 2022 को समाप्त हुई थी. परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित हुई थी. वहीं बीएसईबी द्वारा बिहार बोर्ड क्लास 12 आंसर-की जारी कर उस पर आपत्तियां भी दर्ज कराई जा चुकी हैं. जबकि फाइनल आंसर-की रिजल्ट के साथ जारी की जाएगी.