22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board BSEB 10th Result 2020 LIVE Updates : बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज आएगा या कल? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

Bihar Board (BSEB) 10th Result 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 2020, Bihar School Examination Board BSEB जल्द ही बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित कर सकता है. अगर आपको भी मैट्रिक के नतीजों का इंतजार है तो आपको बता दें कि आज बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट आ सकता है. इसके लिए बोर्ड ने तैयारी कर ली है. सभी टॉपर्स की आनलाइन स्क्रूटनी भी कर ली गई है.

लाइव अपडेट

Bihar BSEB 10th टॉपर लिस्ट 2019

सावन राज भारती - 486 नंबर

रौनित राज - 483 नंबर

प्रियांशु राज - 481 नंबर

आदर्श रंजन- 480 नंबर

आदित्य रॉय - 480 नंबर

प्रवीण प्रखर- 480 नंबर

हर्ष कुमार- 479 नंबर

रौशन कुमार- 479 नंबर

अंकेश कुमार - 478 नंबर

अभिनव कुमार- 477 नंबर

पीयूष कुमार - 477 नंबर

अमित कुमार- 476 नंबर

अमन - 476 नंबर

चंचल कुमार - 475 नंबर

राम कुमार सिंह- 475 नंबर

मो. सैफ आलम - 474 नंबर

मो. शकील- 474 नंबर

रोशन कुमार - 474 नंबर

SMS के जरिए भी चैक कर पाएंगे रिजल्ट

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को BSEB10 टाइप करके स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखना होगा. इसके बाद 56263 पर इस मैसेज को भेजना होगा, जिसके बाद रिजल्ट आपके मोबाइल फोन पर आ जाएगा।

BSEB10-space-ROLL NUMBER — to 56263

कल 15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो जाएगा

बिहार बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मैट्रिक का रिजल्ट कल दोपहर या उसके बाद जारी होगा. टॉपर्स को वेरीफाई करने में हुई थोड़ी देरी के चलते आज रिजल्ट नहीं आ सका

रिजल्ट कैसे कर पाएंगे चैक?

स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

अब वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

अब नया पेज खुलने पर अपना रोल कोड और रोल नंबर सबमिट करें.

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

रिजल्ट को लेकर छात्र हुए परेशान

रिजल्ट जारी होनी की खबरों को लेकर बुधवार को छात्र दिन भर बीएसईबी की वेबसाइट पर नजरें गड़ाए रहे लेकिन रिजल्ट का तो पता ही नहीं था.वेबसाइट भी नहीं खुल रही थी. अभी वेबसाइट खुल रही है. मंगलवार से छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और जहां-तहां मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी अपडेट तलाशते रहे

कल दोपहर बाद ही आएगा मैट्रिक का रिजल्ट

बिहार बोर्ड में मैट्रिक की परीक्षा देकर रिजल्ट का इंतजार करने वाले छात्रों को एक दिन और इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल आज Bihar Board Matric Result 2020 का परिणाम नहीं आएगा बल्कि कल दोपहर में आएगा. सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों और बोर्ड के आईटी सेल की बैठक में फैसला हुआ कि शुक्रवार दोपहर बाद बीएसईबी अध्यक्ष और सचिव रिजल्ट की घोषणा करेंगे.

क्या बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर बनाएगा रिकॉर्ड

बिहार बोर्ड अगर आज या कल में 10वीं का रिजल्ट घोषित कर देता है तो वह पहला ऐसा बोर्ड बन जाएगा जो मैट्रिक का परिणाम घोषित कर रहा है. आपको बता दें कि इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण कॉपियों के मूल्यांकन का काम काफी दिन फंस गया इस कारण देरी हो गई नहीं तो डेढ़ महीने पहले ही रिजल्ट की घोषणा हो जाती. आपको बता दें कि बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पहले ही 24 मार्च को जारी कर चुका है.

सिमुलतला क्या फिर कायम करेगा दबदबा

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे घोषित करने वाला है. ऐसे में हर ओर एक बार फिर से सिमुलतला आवासीय विद्यालय की चर्चा हो रही है. क्या इस बार फिर से ये आवासीय विद्यालय रिजल्ट से लोगों के बीच दबदबा कायम कर पाएगा. सिमुलतला आवासीय विद्यालय को बिहार में टॉपर्स की फैक्ट्री कहते हैं. मैट्रिक के टॉपरों की सूची में पहली बार वर्ष 2015 में ये स्कूल शामिल हुआ था, उसके बाद से हर साल यहां से बच्चे टॉपर्स निकलते हैं.

Bihar Board (BSEB) 10th Result 2020: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 2020, Bihar School Examination Board BSEB जल्द ही बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे घोषित कर सकता है. अगर आपको भी मैट्रिक के नतीजों का इंतजार है तो आपको बता दें कि आज बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट आ सकता है. इसके लिए बोर्ड ने तैयारी कर ली है. सभी टॉपर्स की आनलाइन स्क्रूटनी भी कर ली गई है.

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड ने फरवरी में मैट्रिक की परीक्षाएं राज्य भर में आयोजित की थीं. यही नहीं बोर्ड ने समय पर कक्षा 12वीं का परिणाम, मार्च 2020 में ही जारी भी कर दिया है. लेकिन देशभर में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति के कारण मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन में देरी हुई. हालांकि ये कार्य भी पिछले सप्ताह समाप्त हो गया था अब बोर्ड आज मैट्रिक के नतीजे घोषित कर सकता है.

टॉपर्स की स्क्रूटिनी वीडियों कॉलिंग के जरिए हुई

जैसा कि पिछले कई सालों से बोर्ड के नतीजों के बाद टॉपर्स को लेकर विवाद आता रहा है, उसी के तहत इस वर्ष खास एहतियात बरता गया है. कॉपियों को जांचने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सभी 38 जिलों से टॉपर्स की कॉपियां मंगाई गईं और उनकी दोबारा चेकिंग हुई. यही नहीं इसके बाद इन टॉपर्स का इंटरव्यू भी किया गया ताकि उनको लेकर किसी तरह का विवाद न हो. यह इंटरव्यू वैसे तो सामने होता है लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण वीडियो कॉलिंग के जरिए किया गया. ये सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और अब आज रिजल्ट घोषित होने की पूरी संभावना है.

15 लाख से ज्यादा हैं मैट्रिक परीक्षा देने वाले छात्र

बिहार बोर्ड 10वीं यानी मैट्रिक का रिजल्‍ट (Bihar Board 10th Class results) आज घोषित हो सकता है. आपको बता दें कि इस साल राज्य में 15 लाख 20 हजार 393 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. वहीं 12वीं की परीक्षा का परिणाम 24 मार्च को ही जारी हो चुका है. बीएसईबी मैट्र‍िक का रिजल्‍ट (BSEB Matric results) आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से प्राप्त कर सकेंगे. हालांकि बोर्ड ने अब तक अपनी तरफ से रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें