15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEB : बिहार समक्षता परीक्षा के अंतर्गत चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग 1 अगस्त से, जानें किस आधार पर मिलेगी पोस्टिंग

शिक्षा विभाग कमेटी के अध्यक्ष सह शिक्षा विभाग के सचिव बैधनाथ यादव ने सोमवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर बैठक की, इस बैठक में शिक्षकों के पदस्थापन और स्थानांतरण के प्रस्ताव को लेकर विचार- विमर्श किया गया. साथ ही जिला के शिक्षा पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए गए.

बिहार सरकार का शिक्षा विभाग सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षको की कांउसिलिंग प्रक्रिया 01 अगस्त से शुरू की जा रही है, जिसके बाद सभी शिक्षकों का पदस्थापन नये सिरे से किया जाएगा.

विस्तार में जानें

बिहार शिक्षा विभाग सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की कांउसिलिंग की प्रकिया के लिए 01 अगस्त 2024 से शुरू किया जा रहा है. जिसके बाद सभी नियोजित शिक्षकों का पदस्थापन नये सिरे से होगा. जिन कैंडिडेट्स ने सक्षमता परीक्षा पास कर लिया है उन्हें पहले से ही जिला आवंटित कर दिया गया है. इस नये सिरे से होने वाले कांउसिलिंग प्रक्रिया में संबंधित जिलों और विधालयों में पदस्थापित करना है. हालांकि, इन नये सकुलों में पदस्थापन का क्या आधार होगा, इसे लेकर अभी तक विभाग ने किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया है.

READ ALSO – PhD Courses: पीएचडी करना चाहते हैं तो जानें क्या होती है इसके लिए योग्यता और फीस

विधालयों को 5 वर्गों में कर शिक्षकों का होगा पदस्थापन

बिहार शिक्षा विभाग की ओर से राज्य को पांच अलग-अलग भागों में बांटकर शिक्षकों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया जाएगा. अगर भौगोलिक दृष्टिकोण से शिक्षकों का पदस्थापन किया जाता है तो ऐसें में स्कुलों को शहरी, अर्धशहरी, ग्रामीण, पहाड़ी-दियारा क्षेत्र या सुदूर के स्कुलों में पदस्थापित किया जाएगा. साथ ही महिलाओं और बिमार शिक्षकों के पदस्थापन और स्थानांतरण को भी ध्यान में रखा जाएगा.

शिक्षा विभाग की गठित कमेटी एक प्रस्ताव तैयार कर रही है जिसमें शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर की गई है. वहीं शिक्षा विभाग कमेटी के अध्यक्ष सह शिक्षा विभाग के सचिव बैधनाथ यादव ने सोमवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर बैठक की, इस बैठक में शिक्षकों के पदस्थापन और स्थानांतरण के प्रस्ताव को लेकर विचार- विमर्श किया गया. साथ ही जिला के शिक्षा पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए गए.

शिकक्षों की पदस्थापन और स्थानंतरण को लेकर जल्द ही विभाग की कमेटी अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के बाद इस रिपोर्ट को अंतिम रुप दिया जाएगा. विभाग के पदाधिकारियों का कहना है कि कमेटी के रिपोर्ट के बाद शिक्षकों के स्थानंतरण और पदस्थापन को लेकर बनी नियमावली में संशोधन किए जा सकते हैं.

शिक्षकों की तीन श्रेणियां

बिहार सरकार का शिक्षा विभाग सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षको की कांउसिलिंग प्रक्रिया 01 अगस्त से शुरू की जा रही है, जिसमें शिक्षकों के लिए राज्य में तीन श्रेणियां हैं इनमें एक नियोजित शिक्षक तो दूसरा बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षक है, और तीसरी श्रेणी में पूर्व से नियुक्त शिक्षकों को रखा गया है. इनहीं तीन श्रेणियों को ध्यान में रखकर शिक्षकों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें