BSF GD Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए जीडी कॉन्स्टेबल में बंपर वैकेंसी, 7th CPC के तहत मिलेगा वेतन

Prabhat khabar Digital

logo_app

सीमा सुरक्षा बल (BSF), गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) भर्ती 2021 (BSF GD Constable Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है

| internet

logo_app

सीमा सुरक्षा बल (BSF) में इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बॉक्सिंग, जूड़ो, स्विमिंग, कबड्डी, हॉकी समते अलग-अलग स्पोर्ट्स टीमों में कुल 269 रिक्तियां भरी जाएगे

| internet

logo_app

इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. उम्‍मीदवारों का चयन डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन, शारिरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

| internet

10वीं पास महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी (10th pass govt jobs) के लिए आवेदन कर सकते हैं

| internet

आवेदकों की उम्र 01 अगस्त 2021 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए

| internet

स्पोर्ट्स कोटा के तहत बीएसएफ जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को रिवाइज्ड पे स्केल 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स लेवल - 3 के तहत 21700 रुपये से 69100 रुपये तक वेतन दिया जाएगा

| internet

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 22 सितंबर तक आधिकारिक  वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

| internet