22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSF Head Constable भर्ती के लिए क्या है योग्यता, एक्जाम पैटर्न जानने के लिए यहां देखें

BSF में भर्ती के लिए ऊपरी उम्र सीमा में SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल, JK कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट दी जाती है. बीएसएफ की ओर से निकाली जाने वाली विभिन्न भर्तियों के लिए आवश्यक शैक्षणिक अलग-अलग मांगी जाती है.

BSF Head Constable Exam Pattern: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं में ज्यादातर विद्यार्थियों का सपना होता है की वो भी बॉर्डर पर जाकर अपने देश की रक्षा करे. अपना नाम रौशन करे. ऐसे युवा सरकारी नौकरी के तलाश में तैयारी कर रहे लाखों की संख्या में अभ्यर्थी अनेकों प्रकार के जॉब्स वेबसाइट में  जाकर परीक्षा से सम्बंधित मैटेरियल की जानकारी लेते हैं.  कभी उनको जानकारी पूरी तरह से मिल पाती है तो कभी नहीं. ऐसे में कई बार स्टूडेंट्स असमंजस में पड़ जाते हैं.  उनकी इसी असमंजस अथवा परेशानी को दूर करने के लिए आज हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बीएसएफ हेड कान्सटेबल (BSF Head Constable) से जुड़े समस्त जानकारी से संबंधित सिलेबस, योग्यता, और एग्जाम पैटर्न के बारे में बताएंगे.

BSF हेड कांस्टेबल परीक्षा क्या है?

बीएसएफ (BSF) यानि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर आदि पद होते हैं, BSF  में हेड कांस्टेबल का पद उच्च रैंक का होता है. आपसे में से कई यूवा BSF में हेड कांस्टेबल की नौकरी करना चाहते होंगे. जिसके लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करनी होगी. साथ ही विषय की अधिक जानकारी भी प्राप्त करनी होगी.

UPSC Prelims 2024 Admit Card जल्द होगी जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक

SBI Clerk Mains Admit Card 2024 मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जानें, यहां से डाउनलोड करें

BSF हेड कांस्टेबल सिलेबस क्या है?

BSF Head constable  की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सिलेबस की खाका तैयार किया गया है, जिसे आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं.

विषय       सिलेबस
अंग्रेजी-Error spotting
-Fill in the blanks
-Synonyms/Homonyms & Antonyms
-Spellings
-Idioms & Phrases
-One word substitution
-Improvement of sentences
-Active/Passive voice of verbs
-Conversion into direct/indirect narration
-Shuffling of Sentence parts
-Cloze Passage
-Comprehension Passage
-Miscellaneous
 हिंदी
    

हिंदी भाषा ज्ञान
-हिंदी व्याकरण का प्रवचन ज्ञान
हिंदी वर्णमाला
-समानार्थी शब्द
-विलोम शब्द
-रिक्त स्थान भरने
-लिंग
-प्रश्न
-कराक
-सर्वनाम
-विशेष
-क्रिया
-काल
-प्रत्यय
–उपसर्ग
मुहावरे
-अलंकार
-मशहूर शायर और उनकी शायरी
-हिंदी भाषा पुरस्कार
जनरल इंटेलिजेंसवर्बल एंड नॉन -वर्बल रीजनिंग  सिमेंटिक एनालॉग सिंबॉलिक ऑपरेशंस
-सिंबॉलिक/ नंबर अनलॉय ट्रेंड्स फिगरल अनलॉय स्पेस ओरिएंटेशन सिमेंटिक क्लासिफिकेशन वेन डायग्राम सिंबॉलिक/ नंबर क्लासिफिकेशन ड्राइंग इन्फेरेंसेस फिगरल क्लासिफिकेशन पंचेड़ होल /पैटर्न फोल्डिंग एंड उनफोल्डिंग
सिमेंटिक सीरीज फिगरल पैटर्न फोल्डिंग नंबर सीरीज एम्बेडेड फिगर्स फिगरल सीरीज क्रिटिकल थिंकिंग प्रॉब्लम सॉल्विंग इमोशनल इंटेलिजेंस वर्ड बिल्डिंग सोशल इंटेलिजेंस कोडिंग एंड डिकोडिंग अन्य उपविषय
संख्यात्मक क्षमतापरसेंटेज अनुपात और समानुपात
-वृत्तगोलार्द्धआयताकार समान्तर चतुर्भुज
-रेगुलर राइट पिरामिड विथ ए त्रिअंगुलार और स्क्वायर बेस पिरामिड
-त्रिकोणमिति
-लाभ और हानि
-छूट
-संख्या प्रणाली
-पूर्ण संख्या की गणना
-दशमलव और भिन्न
-रिलेशनशिप बिटवीन नंबर्स फंडामेंटल अरिथमेटिक ऑपरेशन्स पार्टनरशिप बिज़नेस
-बीजगणित
-ज्यामिति
-त्रिभुजत्रिभुजों की सर्वांगसमता एवं समानता
सर्कल्स वर्गमूल
-औसतब्याज (सरल और चक्रवृद्धि)
-टाँगेंट्स मेंस्ट्रुएशन त्रिकोण
-चतुर्भुज
-नियमित बहुभुज
-सर्किल राइट प्रिज्म लम्ब वृत्तीय शंकुराइट सर्कुलर सिलिंडर सांख्यिकीय चार्टमिश्रित
कंप्यूटर ज्ञानबेसिक कंप्यूटर फंडामेंटल्स हिस्ट्री एंड फ्यूचर ऑफ़ कम्प्यूटर्स ऑपरेटिंग सिस्टम एंड विंडोज ऑफ़ विंडोज कंप्यूटर अब्बरेविएशन एमएस ऑफिस (वर्ड एंड एक्सेल)
-लघु कुंजियाँ शार्ट कीस कंप्यूटर संचार एवं इंटरनेटमिसलेनियस
क्लेरिकल एप्टीटुडअल्फबेटिक फाइलिंग अटेंशन टू डिटेल डाटा चेकिंग कम्पेरसन एबिलिटी स्पेलिंग चेकिंगएरर स्पॉटिंग मिसलेनियस

BSF Head Constable Exam Pattern क्या है?

अगर आप सेना में भर्ती होने के लिए परीक्षा देने जा रहे हैं या तैयारी कर रहे हैं, और अगर आपने परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो सबसे पहले परीक्षा में आने वाले सिलेबस  के साथ ही परीक्षा के पैटर्न की जानकारी प्राप्त कर लें., BSF head constable का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न से जुड़े सवालों के जवाब नीचे विस्तृत रूप में आलेखित है. एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को जान लेने बाद उम्मीदवार परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी.

  • BSF हेड कांस्टेबल परीक्षा में कुल 5 विषय होते हैं.
  • इन सभी 5 विषयों के लिए परीक्षा लिखित के रूप में ली जाती है.
  • जिसमें लिखित परीक्षा 100 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा होगी
  • बीएसएफ हेड कांस्टेबल परीक्षा में प्रत्येक 1 अंक के लिए 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी.
विषयप्रश्नों की संख्या       अंक    समय
अंग्रेजी/हिंदी भाषा        
20201 घंटा 40 मिनट
जनरल इंटेलिजेंस 2020
न्यूमेरिकल एप्टीटुड 2020
क्लेरिकल एप्टीटुड   2020
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज 2020
कुल100
तालिका 2

BSF Head Constable Exam के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

बीएसएफ हेड कांस्टेबल की भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा व 12वीं कक्षा पास करना आवश्यक है. इसके साथ ही आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर जरूर पढ़ लें.
BSF में भर्ती के लिए ऊपरी उम्र सीमा में SC/ST को 5 साल, OBC को 3 साल, JK कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट दी जाती है. बीएसएफ की ओर से निकाली जाने वाली विभिन्न भर्तियों के लिए आवश्यक शैक्षणिक अलग-अलग मांगी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें