BSF Recruitment 2024: बीएसएफ में एसआई एवं एएसआई समेत 80 पदों पर आवेदन का मौका
BSF Recruitment 2024: गृह मंत्रालय के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने विभिन्न ग्रुप बी और सी पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इस परीक्षा के माध्यम से, बीएसएफ बीएसएफ एयर विंग और बीएसएफ इंजीनियरिंग सेट अप में सब इंस्पेक्टर (एसआई), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई), हेड कांस्टेबल (एचसी) और कांस्टेबल के 82 पदों को भरेगा। जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट- rectt.bsf.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
BSF Recruitment 2024: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के कुल 80 पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य महिला एवं पुरुष उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
BSF Recruitment 2024: कुल पद
कुल पद 80
ग्रुप-बी
सब इंस्पेक्टर (वर्क्स) 13
सब इंस्पेक्टर /जेई (इलेक्ट्रिकल) 9
ग्रुप-सी
एएसआई (असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मेकेनिक) 8
एएसआई (असिस्टेंट रेडियो मेकेनिक) 11
हेड कांस्टेबल (प्लंबर) 1
हेड कांस्टेबल (बढ़ई) 1
कांस्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) 13
कांस्टेबल (जनरेटर मेकेनिक) 14
कांस्टेबल (लाइनमैन) 9
कांस्टेबल (स्टोरमैन) 3
BSF Recruitment 2024: आप कर सकते हैं आवेदन
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मेकेनिक (एएसआई) के लिए संबंधित ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट रेडियो मेकेनिक (एएसआई) के पद पर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा मान्यताप्राप्त दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. कांस्टेबल (स्टोरमैन) के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा पास करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. एसआई (वर्क्स) के पद पर केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. एसआई/जेई (इलेक्ट्रिकल) के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा प्राप्त करने की योग्यता मांगी गयी है. एचसी (प्लंबर) पद पर मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव एवं किसी प्रतिष्ठित फर्म से प्लंबर के व्यापार में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. एचसी (बढ़ई) के लिए मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास होने के साथ प्रतिष्ठित फर्म से बढ़ई के व्यापार में तीन साल के अनुभव एवं आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. कॉन्स्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) के लिए 10वीं पास होने के साथ प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव एवं इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन के ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
मणिपुर कैंडिडेट्स को मिला सेंटर बदलने का ऑप्शन
BSF Recruitment 2024: आयु सीमा
आवेदन करनेवाले आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
ऐसे करें आवेदन : आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किये जायेंगे.
अंतिम तिथि : 15 अप्रैल, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://rectt.bsf.gov.in/