23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget 2023: एकलव्य मॉडल स्कूलों में बहाल किए जाएंगे 38,800 शिक्षक और सहयोगी स्टाफ

Budget 2023: देशभर में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और साथ ही रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के उद्देश्य से एकलव्य मॉडल स्कूलों में 38800 टीचर शिक्षकों और कर्मियों की बहाली किये जाने की घोषणा की गई है.

Budget 2023: संसद में बजट की घाेषणा करे हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले तीन सालों में एकलव्य स्कूलों में 38800 शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी. देश में राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किये जायेंगे. इतना ही नहीं शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी जिसके तहत उनके प्रशिक्षण संस्थान खोले जायेंगे.

Budget 2023: नेशनल डिजिटल लाइब्ररी की स्थापना

बच्चों और किशोरों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जायेगी. नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को पंचायत और वार्ड लेवल तक खोला जाएगा. इसमें उम्र के हिसाब से किताबें मिलेंगी और प्रादेशिक और अंग्रेजी भाषा में पुस्तकें मिलेंगी. राज्यों और उनके लिए प्रत्यक्ष पुस्तकालय बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

Budget 2023: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान

टॉप एजुकेशनल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान स्थापित किए जाएंगे

Budget 2023: नये नर्सिंग कॉलेज खोले जायेंगे

157 नए नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की जाएगी.

साल 2022 में शिक्षा के क्षेत्र को मिले थे इतने रुपये

बता दें कि पिछले साल यानी 2022 के बजट में एजुकेशन सेक्टर को 1 लाख 4 हजार 277 करोड़ रुपये का बजट दिया गया था. इसमें से स्कूल शिक्षा के लिए 63,449 करोड़ रुपये और हायर एजुकेशन के लिए 40,828 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था. सार्वभौमिक शिक्षा के लिए करीब 37,383 करोड़ रुपये आवंटित किए किये गये थे. 2021 में इस योजना के लिए कुल 30 हजार करोड़ का बजट आवंटन दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें