UCO BANK में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी जारी, यहां देखें योग्यता
UCO BANK में 544 वैकेंसी पर अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आवेदन मांगा गया है. आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. आवेदन करने की अंतिम 16 जुलाई 2024 तक रहेगी.
यूको बैंक ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के लिए वैकेंसी जारी की है. इस भर्ती के लिए कुल 544 पदों पर आवेदन मांगा गया है.
UCO बैंक
बैंकिंग की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि यूको बैंक ने अप्रेंटिस की भर्ती के लिए 544 पदों पर वैकेंसी जारी किया है. योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म जमा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को 2 जुलाई 2024 से ही शुरु कर दिया गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 तक जारी रहेगी. इस भर्ती के तहत देश भर में सबसे अधिक वैकेंसी पश्चिम बंगाल में 85, उत्तर प्रदेश के लिए 47 वैकेसी निकाली गई है.
ALSO READ – SBI में बनना है Clerk, तो चाहिए ये योग्यता, जानें वेतन और अन्य जरूरी जानकारी
पात्रता
UCO BANK : इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को निम्न योग्यता और आयु सीमा –
- योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना आवश्यक है.
- आयु सीमा – उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- आरक्षित – आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथि
UCO BANK : वे उम्मीदवार जो इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है की यूको बैंक के द्वारा 02 जुलाई 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को UCOBANK2024 के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 16 जुलाई 2024 तक ही सक्रीय रहेगा.
संपूर्ण जानकारी
संस्थान का नाम | UCO BANK |
नौकरी | अप्रेंटिस |
आवेदन शुरु होने की तिथि | 02 जुलाई 2024 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 16 जुलाई |
भर्ती संख्या | 544 |
योग्यता | ग्रेजुएशन |
आयु सीमा | आयु 20 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. |
आवेदन करें
- सबसे पहले ucobank2024 के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.