CA Inter Result May 2022: सीए इंटर रिजल्ट जारी, icai.nic.in पर चेक करें
CA Inter Result May 2022: ICAI ने आज मई 2022 सीए इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट के लिए लिंक ऑफिशियल वेबसाइट्स icai.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है. साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है.
CA Inter Result May 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, आईसीएआई ने आज, 21 जुलाई, 2022 को सीए मई इंटर परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अब अपने सीए इंटर रिजल्ट 2022 को आधिकारिक वेबसाइट – icai.nic.in पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. सीए इंटर परीक्षा 2022 मई में 14 से 31 मई, 2022 तक आयोजित की गई थी. उम्मीदवार जो मई इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने सीए रिजल्ट 2022 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.
सीए इंटर परीक्षा में रंजन 666 अंकों के साथ टॉपर
CA रिजल्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार नंवबर फाइनल परीक्षा देने के पात्र होंगे. इस बार सीए इंटर परीक्षा में रंजन ने 666 अंकों के साथ टॉप किया है. निशिता और कुणाल कमल क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
सीए इंटर मेरिट सूची सीधा लिंक
-
ऑफिशियल वेबसाइट से सीए इंटर रिजल्ट 2022 चेक करने का तरीका जानें
-
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – icai.nic.in पर जाएं.
-
होमपेज पर ‘इंटर रिजल्ट’ पर क्लिक करें.
-
अपना पिन नंबर और रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.
-
आपका सीए इंटर का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-
अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
सीए इंटर रिजल्टऑनलाइन चेक करने के लिए वेबसाइट्स
ICAI CA Inter Result direct link
CA Inter Merit list direct link
न्यूनतम पास प्रतिशत 50 प्रतिशत है
सीए इंटर रिजल्ट के साथ, आईसीएआई ने मई 2022 परीक्षा के लिए सीए इंटर मेरिट लिस्ट भी जारी की है. उम्मीदवार उपर बताये गए अनुसार सीए रिजल्ट मेरिट लिस्ट भी चेक कर सकते हैं. सीए इंटर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम पास प्रतिशत 50 प्रतिशत प्राप्त करना होगा.
Important Announcement – Results of the ICAI Chartered Accountancy Intermediate Examination held in May 2022 have been declared.
Results can be accessed athttps://t.co/OyKv3HijEM pic.twitter.com/r1NugEIiX7— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) July 21, 2022
जारी किया जा चुका है मई सीएफाइन का रिजल्ट
ICAI ने हाल ही में मई परीक्षा के CA फाइनल रिजल्ट 2022 भी घोषित किया है. आज सीए इंटर के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.
सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त तक
इधर आईसीएआई ने सीए फाउंडेशन परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2022 के लिए बढ़ा दी है. यानी अब उम्मीदवारों के पास 14 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन का समय है.