Cabinet Secretariat recruitment 2024: डिप्टी फील्ड ऑफिसर के 160 पदों पर आवेदन का मौका
गेट का वैध स्कोर प्राप्त करनेवाले उम्मीदवारों से कैबिनेट सेक्रेटेरिएट ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर (टेक्निकल) के 160 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.
Cabinet Secretariat recruitment 2024 : कैबिनेट सेक्रेटेरिएट ने गेट का वैध स्कोर प्राप्त करनेवाले उम्मीदवारों के लिए डिप्टी फील्ड ऑफिसर (टेक्निकल) के 160 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल 160 पदों पर होगी भर्ती
डिप्टी फील्ड ऑफिसर
कंप्यूटर साइंस/ आईटी 80
इलेक्ट्रॉनिक्स/ कम्युनिकेशन 80
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर साइंस/ आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक/ कम्युनिकेशन में बीई/बीटेक या एमई/एमटेक में प्रथम श्रेणी के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक के पास वैलिड गेट स्कोर भी होना चाहिए. पद के अनुसार निर्धारित योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.
इसे भी पढ़ें : World Pharmacists Day 2024 : चुने फार्मासिस्ट करियर, बनें दवाओं के जानकार
आयु सीमा
आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गयी है. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को गेट परीक्षा में मिले स्कोर के आधार पर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा. इंटरव्यू में सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल टेस्ट में शामिल होना होगा.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को पे स्केल लेवल-7 के अनुसार 95,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा.
पता : पोस्ट बैग नंबर 001, लोधी रोड, हेड पोस्ट ऑफिस, नयी दिल्ली – 110003.
अंतिम तिथि : 21 अक्तूबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://cabsec.gov.in/more/vacancies/