22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT मद्रास में कैंपस प्लेसमेंट शुरू, 25 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला

IIT Madras Placements 2022: आईआईटी-मद्रास संस्थान ने इस साल अब तक का सबसे अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर दर्ज किया है, जो पिछले साल के 407 के आंकड़े से लगभग 10 प्रतिशत अधिक है.

IIT Madras Placements 2022: आईआईटी-मद्रास संस्थान ने इस साल अब तक का सबसे अधिक प्री-प्लेसमेंट ऑफर रिकॉर्ड बनाया है, जो पिछले साल के 407 के आंकड़े से लगभग 10 प्रतिशत अधिक है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के लिए अपने प्लेसमेंट की शुरुआत की. इस साल कुल 25 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है. प्लेसमेंट के पहले दिन सत्र 1.1 के अंत में कुल 445 छात्रों को रखा गया था.

1,722 छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

अलग-अलग स्ट्रीम के कुल 1,722 छात्रों ने 2022-23 शैक्षणिक वर्ष में प्लेसमेंट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि 331 कंपनियों ने पहले चरण के प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, कुल 722 प्रोफाइल के लिए भर्ती की जाएगी.

ऑफर देने वाली टॉप कंपनियों में ये रहे शामिल

इस साल, आईआईटी-मद्रास के छात्रों को अधिकांश ऑफर देने वाली शीर्ष कंपनियां थीं: टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स (14 ऑफर), बजाज ऑटो लिमिटेड और चेतक Tech. Ltd. (10 ऑफर), Qualcomm (8 ऑफर), J P Morgan Chase & Co (9 ऑफर), प्रॉक्टर एंड गैंबल (7 ऑफर), Morgan Stanley (6 ऑफर), Graviton (6 ऑफर), McKinsey & Company (5 ऑफर ) और कोहेसिटी (5 ऑफर).

IIT गुवाहाटी ने भी प्लेसमेंट शुरू, 168 ऑफर मिले

इस बीच, IIT गुवाहाटी ने भी आज अपना प्लेसमेंट शुरू किया, जिसमें 46 कंपनियों द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, डेटा साइंस, क्वांट, कोर इंजीनियर, UX डिजाइनर, VLSI, व्हीकल इंजीनियरिंग, एनालिस्ट, जैसे कई क्षेत्रों में कुल 168 ऑफर दिए गए.

ऑफर देने वाली कंपनियां

IIT गुवाहाटी की कुछ प्रमुख कंपनियां Microsoft, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, Google, Uber, Qualcomm, C-DOT, Enphase Energy, Oracle, Nutanix, Thoughtspot MTS-2, Squarepoint SDE/Quant, American Express, JP Morgan Chase, Bajaj, थीं. Rippling, Tibra, Cohesity, और Sprinklr Platform + Product, आदि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें