Campus Placement of IHM students: इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मेनेजमेंट (आईएचएम) रांची, झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा संचालित राज्य का एकमात्र होटल मैनेजमेंट संस्थान है, जिसकी स्थापना एवम संस्थान में बी. एससी एच एंड एचए कोर्स के पहले बैच की शुरुवात नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट के नियमानुसार 2019 से शुरू की गई. संस्थान का यह पहला प्लेसमेंट ड्राइव था जो रिलायंस ग्रुप के द्वारा बी. एससी इन एच एंड एचए पाठ्यक्रम के तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित की गई.
इस प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों का डिपार्टमेंट मैनेजर पद पर चयन कर तीन महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके बाद असिस्टेंट मैनेजर के पद पर रखा जायेगा. प्लेसमेंट ड्राइव में रिलायंस ग्रुप के एचआर मैनेजर श्री नीरज केडिया एवं सीनियर मैनेजर कन्हैया आनंद द्वारा छात्रों का व्यक्तिगत साक्षात्कार किया गया, जिसमें संस्थान के कुल 25 छात्र सम्मलित हुए जिसमें 13 छात्रों का वार्षिक 3.25 लाख रुपये के पैकेज के साथ चयन किया गया.
चयनित छात्रों में अभिषेक कुमार रवि, अभिषेक कुमार सिंह, अंकित राज, दलाल विपुल मोरेश्वर, हिमांशु तिवारी, कनु प्रिया, मोहित कुमार सिंह, नवीन निश्छल तिग्गा, रौशन कुमार सिंह, शिवम् कुमार, सुव्रप्रिया निओगी, विशाल कुमार, यश वर्मा रहे.
संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने सभी छात्रों का काउंसलिंग किया तथा बताया की छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव रोजगार पाने का बेहतरीन मौका होता है एवं सभी छात्रों को इसमें सम्मलित भी होना चाहिए. उन्होंने सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी एवं बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही सभी चयनित छात्रों को नियुक्ति प्रस्ताव को जल्द से जल्द स्वीकार करने का सुझाव दिया.