16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career guidance : फ्रेशर्स के रूप में यूं बढ़ाएं नौकरी की ओर कदम

कॉलेज की पढ़ाई पूरा करने के बाद किसी भी फ्रेशर का पहला कदम होता है नौकरी की तलाश करना. एक फ्रेशर होने के नाते कुछ बातों पर ध्यान देकर आप अपनी जॉब सर्च को बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकते हैं और मनचाही नौकरी पाने की संभावनाओं को बढ़ा सकते हैं...

Career guidance : एक हायरिंग ट्रेंड्स रिपोर्ट के अनुसार, 62 प्रतिशत से अधिक नियोक्ता फ्रेशर्स को काम पर रखने का इरादा रखते हैं. फ्रेशर्स को मौका देनेवाले मुख्य सेक्टर्स में इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (67 प्रतिशत), ई-कॉमर्स एवं टेक्नोलॉजी (52 प्रतिशत) और टेलीकम्युनिकेशन (51 प्रतिशत) शामिल हैं. आप एक फ्रेशर हैं और प्रतिष्ठित कंपनी में जॉब करना चाहते हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण कदमों के साथ मंजिल की ओर बढ़ सकते हैं… 

तैयार करें एक आकर्षक रिज्यूम 

फ्रेशर्स के लिए जरूरी है कि वे अपने रिज्यूम को प्रभावी अंदाज में तैयार करें. आपका रिज्यूम आपके स्किल्स और टैलेंट पर फोकस करता हुआ होना चाहिए. एक बेहतरीन रिज्यूम बनाने का पहला कदम उन क्षमताओं को सूचीबद्ध करना है, जिन्हें आपने वर्षों से पहचाना है. अपनी स्ट्रेंथ, सॉफ्ट स्किल्स, इंटरपर्सनल स्किल्स और टेक्निकल स्किल को रिज्यूम में शामिल करें. इसके बाद फॉर्मेट का चयन करें और उसके अनुसार रिज्यूम तैयार करना शुरू करें. अपने रिज्यूम को छोटा और स्पष्ट रखें. याद रखें, नियोक्ता रिज्यूम को देखन में कुछ सेकंड से अधिक समय खर्च नहीं करेगा. इसके बाद भी आपको रिज्यूम तैयार करने में समस्या हो रही है, तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति या रिज्यूम राइटिंग सर्विसेज की मदद भी ले सकते हैं. 

किये गये प्रोजेक्ट पर करें फोकस  

आपने अगर कॉलेज में किसी भी प्रोजेक्ट पर काम किया है या किसी भी समिति का नेतृत्व किया है, तो अपने रिज्यूम में उसके बारे में जरूर लिखें. उन प्रोजेक्ट्स के बारे में बताएं जो नौकरी प्रोफाइल से संबंधित हैं या आपकी टेक्निकल नॉलेज एवं पर्सनल ग्रोथ में विशेष भूमिका निभाते हैं.  

इसे भी पढ़ें : Online learning : वर्चुअल क्लासेस के प्रति गंभीर होना है जरूरी 

इसे भी पढ़ें : Scholarship : मेधावी छात्राओं के लिए है लीग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप 2024-25

करें इंटरव्यू की मजबूत तैयारी 

यदि आपका आवेदन शॉर्टलिस्ट हो जाता है और आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, तो आप इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दें. जितनी बेहतर आप तैयार होंगे, उतना ही अधिक आत्मविश्वास महसूस करेंगे. बिना अधिक रिहर्सल किये, कुछ सामान्य इंटरव्यू प्रश्नों के उत्तर तैयार करें, जो अक्सर फ्रेशर्स से पूछे जाते हैं. आपको कई ऑनलाइन सोर्स मिल जायेंगे, जो सामान्य इंटरव्यू प्रश्नों को सूचीबद्ध करते हैं.  

अपनी बॉडी लैंग्वेज पर काम करें

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इंटरव्यू के दौरान शब्दों से अधिक आपकी बॉडी लैंग्वेज और भावनाओं से संवाद होते हैं. कई फ्रेशर्स बहुत ही कैजुअल तरीके से तैयार होते, दिखते और सुनाई देते हैं. अपनी बॉडी पोस्चर, चेहरे के भाव, आंखों की गति, शरीर की गति और हाथों के इशारों पर काम करके. जिस प्रोफाइल के लिए आपका इंटरव्यू हो रहा है. खुद हो उस स्थान पर रख कर सोचें और भावों को व्यक्त करें. जानकारी के साथ-साथ अपनी पर्सनालिटी पर भी काम करें.   

करते रहें स्किल्स का विस्तार 

सीखना और ज्ञान का लगातार विकास करते रहना नौकरी पाने की आपकी संभावनाओं को बढ़ा देता है. अपस्किलिंग आपको वर्तमान जॉब मार्केट में अधिक प्रासंगिक बनाती है और प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने में मदद करता है. कॉलेज व स्टडी के अलावा आप ऑनलाइन भी अपने स्किल्स को निखार सकते हैं. जॉब मार्केट के अनुसार खुद को अपडेट करते रहने से आपके लिए संभावनाओं का विस्तार भी होता रहेगा.  

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें