19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career In Cinematography After 12th: संभावनाओं भरा करियर विकल्प है सिनेमेटोग्राफी, जानें

Career In Cinematography After 12th: आमतौर पर अभिभावक बच्चों को बारहवीं के बाद डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि बनाने की दिशा में आगे बढ़ाते हैं. लेकिन कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब माता-पिता ऑफबीट करियर विकल्पों को चुनने का जोखिम लेने के लिए तैयार हैं और बच्चों के शौक और रुचि को तरजीह दे रहे हैं.

Career In Cinematography After 12th: आपने बारहवीं की पढ़ाई पूरी कर ली है, लेकिन अब तक करियर विकल्प (Career Options After 12th) नहीं चुन सके हैं, तो समय आ गया कि आप एक सही फैसला लें और उस दिशा में आगे बढ़ें. करियर (Career) चुनते समय सबसे अहम होता है अपनी रुचि व क्षमता को पहचानना और जुनून की हद तक जाकर सफलता के लिए खुद को तैयार करना. आमतौर पर अभिभावक बच्चों को बारहवीं के बाद डॉक्टर, इंजीनियर, वकील आदि बनाने की दिशा में आगे बढ़ाते हैं. लेकिन इन क्षेत्रों में कड़ी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अब माता-पिता ऑफबीट करियर विकल्पों को चुनने का जोखिम लेने के लिए तैयार हैं और इसमें छात्रों के शौक और रुचि को तरजीह दे रहे हैं. आप भी प्रचलित विकल्पों से इतर एक अलहदा और संभावनाओं भरे करियर विकल्प की तलाश में हैं, तो जानें सिनेमेटोग्राफी (Cinematography) के ऑफबीट करियर के बारे में…

Career In Cinematography After 12th: क्या है सिनेमेटोग्राफी

शाब्दिक रूप से सिनेमेटोग्राफी को ‘रिकॉर्डिंग मोशन’ के रूप में परिभाषित किया जाता है. स्क्रीन पर दिखाई देने वाला प्रत्येक दृश्य छायांकन का परिणाम है. एक सिनेमेटोग्राफर फिल्म निर्देशक या स्क्रिप्ट राइटर की कल्पना के अनुरूप किसी भी दृश्य को वास्तविकता प्रदान करता है. कला और तकनीक से मिलकर बनी विधा सिनेमेटोग्राफी फिल्म निर्माण का एक अभिन्न अंग है और उसकी सफलता में अहम भूमिका निभाती है.

Career In Cinematography After 12th: यहां हैं मौके

इस क्षेत्र में सिनेमेटोग्राफर, वीडियो एडिटर, डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी, कैमरामैन, वीडियो ग्राफर आदि के तौर पर काम करने के मौके मिलते हैं. सिनेमेटोग्राफर के लिए टीवी एवं वेब सीरीज, फिल्म क्रिएशन यूनिट, फिल्म स्टूडियो, वीडियो बिजनेस आदि में काम करने की बेहतरीन संभावनाएं मौजूद हैं. अनुभव बढ़ने के साथ ही आप बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सिनेमेटोग्राफर के तौर पर पहचान हासिल कर सकते हैं.

Also Read: Career Options After 12th: सबसे अधिक स्कोप वाले करियर विकल्पों में से एक है एनिमेशन, डिटेल जानें
Career In Cinematography After 12th: कोर्स, जिनसे बनेगी राह

फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया या सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट से इलेक्ट्रॉनिक सिनेमेटोग्राफी में एक वर्षीय पीजी सर्टिफिकेट कोर्स, सिनेमेटोग्राफी फॉर इडीएम में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा, सिनेमेटोग्राफी में तीन वर्षीय पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं. आप बारहवीं के बाद किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कर एंट्रेंस पास करके इन कोर्सेज में दाखिला ले सकते हैं. इसके अलावा कुछ संस्थान फिल्म मेकिंग के साथ सिनेमेटोग्राफी में बीएससी, एडवांस डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी, पीजी डिप्लोमा इन सिनेमेटोग्राफी कराते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें