Loading election data...

फॉरेंसिक साइंस में बनाना है करियर, तो ऐसे बढ़े आगे

फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई करानेवाले देश के प्रमुख संस्थान नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक साइंस एवं अन्य कई विषयों के विभिन्न इंटीग्रेटेड, मास्टर एवं पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.

By Prachi Khare | May 14, 2023 11:02 AM

NFAT 2023: नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी ने फॉरेंसिक साइंस, फॉरेंसिक बायोटेक्नोलॉजी, फिंगरप्रिंट साइंस समेत कई अन्य विषयों के इंटीग्रेटेड व मास्टर प्रोग्राम, पीजी डिप्लोमा, एमटेक प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित नेशनल फॉरेंसिक एडमिशन टेस्ट (एनएफएटी) 2023 के माध्यम से आप अपनी पसंद के कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. जानें कोर्सेज एवं एडमिशन टेस्ट के बारे में…

फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई करानेवाले देश के प्रमुख संस्थान नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में फॉरेंसिक साइंस एवं अन्य कई विषयों के विभिन्न इंटीग्रेटेड, मास्टर एवं पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. गुजरात के गांधीनगर में स्थित यह फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई करानेवाला एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय है, जिसके तहत कई विषयों के स्कूल संचालित होते हैं. इसके कैंपस गांधीनगर समेत दिल्ली, त्रिपुरा, गोवा, भोपाल, पुणे, गुवाहाटी, मणिपुर, धारवाड़ में भी हैं. यह पूरी तरह से फॉरेंसिक साइंस पर केंद्रित गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आनेवाला एक अंतरराष्ट्रीय महत्व का संस्थान है. आप इसमें अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.

कोर्स के बारे में जानें

स्कूल ऑफ फॉरेंसिक साइंस : नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का यह स्कूल एमएससी फॉरेंसिक साइंस, एमएससी फॉरेंसिक बायोटेक्नोलॉजी, एमएससी मल्टीमीडिया फॉरेंसिक, एमए मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म, बीएससी-एमएससी फॉरेंसिक साइंस, पीजी डिप्लोमा फिंगरप्रिंट साइंस, पीजी डिप्लोमा फॉरेंसिक डॉक्यूमेंट एग्जामिनेशन, पीजी डिप्लोमा क्राइम सीन फोटोग्राफी, पीजी डिप्लोमा क्राइम साइंस मैनेजमेंट, पीजीडी डीएनए फॉरेंसिक, पीजीडी फॉरेंसिक जर्नलिज्म पीजीडी फॉरेंसिक बैलिस्टिक कोर्स संचालित करता है.

स्कूल ऑफ मेडिको-लीगल स्टडीज : यहां से एमएससी टॉक्सिकोलॉजी, पीजीडी ह्यूमैनिटेरियन फॉरेंसिक, पीजीडी डिजास्टर विक्टिम आइडेंटिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं.

स्कूल ऑफ साइबर सिक्योरिटी एंड डिजिटल फॉरेंसिक्स

इस स्कूल से आप साइबर सिक्योरिटी/ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साइंस में एमटेक, साइबर सिक्योरिटी/ डिजिटल फॉरेंसिक्स एंड इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी में एमएससी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सिक्योरिटी) में बीटेक-एमटेक, साइबर फिजिकल सिस्टम/ साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन/ सेमीकंडक्टर सिक्योरिटी एंड फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं.

स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज

यह स्कूल फॉरेंसिक अकाउंटिंग एंड फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन/ साइबर सिक्योरिटी मैनेजमेंट/ हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट/ बिजनेस एनालिटिक्स एंड इंटेलीजेंस में एमबीए एवं बीबीए-एमबीए (फॉरेंसिक अकाउंटिंग एवं फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन/फाइनेंशियल मैनेजमेंट/ बिजनेस एनालिटिक्स एंड इंटेलिजेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ) करने का विकल्प देता है.

स्कूल ऑफ बिहेवियरल फॉरेंसिक्स

इस स्कूल से आप न्यूरोसाइकोलॉजी/ क्लीनिकल साइकोलॉजी/ फॉरेंसिक साइकोलॉजी में एमएससी, क्रिमिनोलॉजी में बीए-एमए/ एमए, साइबर साइकोलॉजी/ इन्वेस्टिगेटिव साइकोलॉजी में पीजी डिप्लोमा कर सकते हैं.

स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

यह स्कूल नैनोटेक्नोलॉजी/ फूड टेक्नोलॉजी में एमएससी एवं सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक कोर्स करने का विकल्प देता है.

स्कूल ऑफ पुलिस साइंस एंड सिक्योरिटी स्टडीज

यह स्कूल होमलैंड सिक्योरिटी में एमएससी, पुलिस एंड सिक्योरिटी स्टडीज में एमए, सिक्योरिटी स्टडीज में पीजी डिप्लोमा, कैनाइन फॉरेंसिक्स में डिप्लोमा कोर्स संचालित करता है.

स्कूल ऑफ लॉ, फॉरेंसिक जस्टिस एंड पॉलिसी स्टडीज

यहां से एलएलएम (साइबर लॉ एंड साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन/ क्रमिनल लॉ एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमनिस्ट्रेशन), बीएससी, एलएलबी (ऑनर्स), एलएलबी (ऑनर्स), पीजी डिप्लोमा साइबर लॉ, पीजीडी ड्रग एंड सब्स्टेंस एब्यूज लॉ जैसे कोर्स कर सकते हैं. अन्य कोर्सेज के बारे में जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें

योग्यता के बारे में जानें

बीएससी-एमएससी कोर्स में प्रवेश के लिए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ साइंस (फिजिक्स/ केमिस्ट्री/ बायोलॉजी/ मैथमेटिक्स) में बारहवीं पास होना आवश्यक है. मास्टर कोर्सेज में प्रवेश के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. कोर्स के अनुसार योग्यता के बारे में जानने के लिए यह लिंक देखें- https://admission.nfsu.ac.in/pdf/Admission%202023%20Eligibility%20Criteria.pdf

Also Read: Mother’s Day 2023: मां के लिए खास बनाना चाहते हैं दिन, तो मदर्स डे पर करें यह काम
ऐसे मिलेगा प्रवेश

उपरोक्त कोर्सेज में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय स्तर पर नेशनल फॉरेंसिक एडमिशन टेस्ट (एनएफएटी)-2023 लिया जायेगा. कोर्स के अनुसार टेस्ट पैटर्न एवं पाठ्यक्रम जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

ऐसे करें आवेदन

  • अपनी पसंद के कोर्स में प्रवेश लेने के लिए संस्थान की वेबसाइट https://admission.nfsu.ac.in/ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.

  • अंतिम तिथि : 29 मई, 2023.

  • विवरण देखें : https://beta.nfsu.ac.in/data/pdfs/admission/NFSU%20ADVERTISEMENT-2023-2024.pdf

Next Article

Exit mobile version