14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career In Packaging Industry: पैकेजिंग में हैं आगे बढ़ने की बेहतरीन संभावनाएं, जानें कोर्सेज समेत पूरी डिटेल्स

पैकेजिंग इंडस्ट्री एक बड़ा कार्यक्षेत्र है. यह कई उद्योगों को वैल्यू एडेड सेवाएं देता है. पैकेजिंग इंडस्ट्री में पैकेज के मटेरियल, टेक्नोलॉजी और पैटर्न के बारे में अच्छी जानकारी और कौशल रखनेवाले प्रोफेशनल की बहुत मांग है. जानें किन कोर्सेज के साथ आप इस क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं...

Career In Packaging Industry: मैन्युफैक्चरिंग एवं उपभोक्ता वस्तुओं के निर्माण के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पैकेजिंग पेशेवरों की जरूरत होती है. पैकेज्ड प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग ने भी इस क्षेत्र में मौके बढ़ाये हैं. पैकेजिंग का कोर्स करने वाले फूड प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, रिटेल, एग्रीकल्चर और एफएमसीजी सेगमेंट में अच्छा करियर बना सकते हैं. इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के छात्रों के लिए इस क्षेत्र में बेहतरीन संभावनाएं मौजूद हैं. इस विषय से संबंधित कोर्स के साथ आप पैकेजिंग में एक मजबूत करियर बना सकते हैं.

एमएससी समेत पैकेजिंग के विभिन्न प्रोग्राम में लें प्रवेश

भारतीय पैकेजिंग संस्थान (आइआइपी), मुंबई ने पैकेजिंग के विभिन्न कोर्सेज में आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. आप अगर संभावनाओं भरी पैकेजिंग इंडस्ट्री में करियर बनाने चाहते हैं, तो निम्न कोर्सेज के साथ इस क्षेत्र में दाखिल हो सकते हैं-

पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में एमएस

पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में एमएस : आइआइपी के हैदराबाद सेंटर से पैकेजिंग टेक्नोलॉजी से एमएस कर सकते हैं. यह कोर्स जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध है.
योग्यता : इस कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय फुल टाइम ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में एमएससी

पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में एमएससी : पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में दो वर्षीय एमएससी कोर्स उपलब्ध है आइआइपीएम के दिल्ली सेंटर में. यह कोर्स गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली से संबद्ध है.
योग्यता : इंजीनियरिंग में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स जैसे विषयों के साथ फुल टाइम ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

पैकेजिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा

पैकेजिंग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा : आइआइपी के मुंबई, कोलकाता एवं अहमदाबाद सेंटर में दो वर्षीय फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पैकेजिंग (पीजीडीपी) कोर्स संचालित होता है.
योग्यता : अभ्यर्थी के पास इंजीनियरिंग ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स मुख्य विषय या या तीन साल की डिग्री में दूसरे विषय के रूप में शामिल हो.

सर्टिफाइड पैकेजिंग इंजीनियर कोर्स

सर्टिफाइड पैकेजिंग इंजीनियर कोर्स : आइआइपी के चेन्नई से ऑनलाइन मोड में एक वर्षीय सर्टिफाइड पैकेजिंग इंजीनियर (सीपीइ) कोर्स कर सकते हैं.
योग्यता : यूजीसी से मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय ये किसी भी स्ट्रीम में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट यानी बीइ/बीटेक की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आयु सीमा : एमएस, एमएससी एवं पीजीडीपी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की आयु 31 मई, 2023 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सीपीइसी में प्रवेश के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.ऐसे मिलेगा प्रवेश

आइआइपीसीइटी-2023 (एंट्रेंस एग्जाम) से प्रवेश दिया जायेगा.
आवेदन प्रक्रिया  
प्रवेश के इच्छुक योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 23 जून, 2023.
विवरण देखें : https://iip-in.com/uploads/News1/Pdf/Admission%20-%20Flyer%20(3).pdf

फूड पैकेजिंग एंड सेफ्टी मैनेजमेंट में करें सर्टिफिकेट कोर्स

फूड पैकेजिंग एंड सेफ्टी मैनेजमेंट में करें सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग, मुंबई.
कोर्स : फूड पैकेजिंग एंड सेफ्टी मैनेजमेंट. यह तीन माह का ऑनलाइन वीकेंड सर्टिफिकेट कोर्स है, जिसका संचालन 6 मई से 12 अगस्त, 2023 तक किया जायेगा. इस कोर्स की कुल फीस 17,700 रुपये है.
योग्यता : इस कोर्स के लिए वर्किंग प्रोफेशनल्स, एंटरप्रेन्योर, पोस्ट ग्रेजुएट छात्र एवं रिसर्च स्कॉलर, फूड साइंस एवं न्यूट्रिशन या संबंधित विषय के फाइनल इयर के छात्र आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
अंतिम तिथि : 5 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://iip-in.com/uploads/News1/Pdf/3-month%20weekend%20Certificate%20course%20on%20FOOD%20PACKAGING%20&%20SAFETY%20MANAGEMENT%20(1).pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें