13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोटोग्राफी में है करियर की असीम राहें, यहां से कर सकते हैं पढ़ाई, जानिए क्या है आवश्यक योग्यता

एक ओर जहां लोगों में फोटोग्राफी के प्रति रुचि बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर यह अच्छी इनकम देनेवाला प्रोफेशन भी बन गया है. यदि आप भी फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं, तो इसे प्रोफेशन के रूप में अपनाकर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.

World Photography Day: फोटोग्राफी, आज लोगों में सबसे ज्यादा पसंद किया जानेवाला शौक बन चुका है. आये दिन अपडेट होती टेक्नोलॉजी ने लोगों की इस हॉबी को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभायी है. डीएसएलआर कैमरों की सस्ती से लेकर महंगी सिरीज ने भी फोटोग्राफी का शौक रखनेवालों में इस कला को विकसित किया है. एक ओर जहां लोगों में फोटोग्राफी के प्रति रुचि बढ़ी है, वहीं दूसरी ओर यह अच्छी इनकम देनेवाला प्रोफेशन भी बन गया है. यदि आप भी फोटोग्राफी में दिलचस्पी रखते हैं, तो इसे प्रोफेशन के रूप में अपनाकर अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.

करियर राहें हैं यहां

फोटोग्राफी के क्षेत्र में फैशन फोटोग्राफी से लेकर पोर्टफोलियो फोटोग्राफी तक ट्रेंड में है. यही कारण है कि इस समय इंडस्ट्री में फोटोग्राफर्स की खासी मांग है. एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर के रूप में आप निम्न क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं-

फोटो जर्नलिज्म

फोटो जर्नलिज्म पत्रकारिता का एक अभिन्न और अहम हिस्सा है. ग्लोबलाइजेशन के बाद फोटो जर्नलिज्म की अहमियत और बढ़ी है. अब अधिकतर मीडिया संस्थानों में फोटो जर्नलिस्ट नियुक्त किये जाते हैं, जो देश-दुनिया की प्रमुख खबरों पर फोटो स्टोरी करते हैं. वेब जर्नलिज्म के विस्तार ने फोटो जर्नलिज्म के लिए संभावनाएं और अधिक बढ़ायी हैं.

फूड फोटोग्राफर

इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बढ़ती लोकप्रियता के साथ फूड फोटोग्राफी का चलन तेजी से बढ़ा है. इसमें फ्रीलांसर बन कर भी अच्छा काम कर सकते हैं. आजकल ब्रोशर्स का जमाना है. रेस्टोरेंट हो या वेबसाइट सबको आकर्षक तस्वीरें चाहिए होती हैं. इस करियर में आगे भी स्कोप देखने को मिलेगा.

फैशन फोटोग्राफी

किसी मॉडल को सही तरीके से फ्रेम करना किसी साधारण फोटोग्राफर के बस की बात नहीं होती, इसी के चलते फैशन इंडस्ट्री में फैशन फोटोग्राफर की काफी डिमांड रहती है.

वेडिंग फोटोग्राफी

शादी के खूबसूरत लम्हों को कैद करना भला कौन नहीं चाहता, इसलिए वेडिंग फोटोग्राफी का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है. अब लोग केवल शादी ही नहीं, बल्कि प्री-वेडिंग फोटोशूट कराना भी पसंद करते हैं. थोड़े से हुनर के साथ आप वेडिंग फोटोग्राफी में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर

यह फोटोग्राफी का सबसे कठिन क्षेत्र है, लेकिन इसमें संभावनाएं भी अधिक हैं. जंगली जानवरों की तस्वीरों को कैमरे उतारना आसान नहीं होता. एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर में क्रिएटिविटी के साथ-साथ मुश्किल परिस्थितियों में रहने का गुण होना जरूरी होता है. नेचर मैग्जीन, नेशनल ज्योग्राफिक व डिस्कवरी जैसे चैनलों में वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर के लिए अच्छे मौके होते हैं.

यहां से कर सकते हैं पढ़ाई

जवाहरलाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आर्ट यूनिवर्सिटी, हैदराबाद.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डिजिटल आर्ट एंड एनिमेशन, कोलकाता.

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी.

दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी, गोरखपुर.

जामिया मिलिया इस्लामिया, नयी दिल्ली.

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ हैदराबाद (एफटीआइएच), हैदराबाद.

भारती विद्यापीठ स्कूल ऑफ फोटोग्राफी, पुणे.

सर जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ अप्लाइड आर्ट, मुंबई.

दिल्ली कॉलेज ऑफ फोटोग्राफी, नयी दिल्ली.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें