17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Air Force: एयरफोर्स में करियर को दें हौसले की उड़ान, जानें परीक्षा के लिए क्या है जरूरी योग्यता

इंडियन एयर फोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफकैट 01/2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के माध्यम से इंडियन एयरफोर्स में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के तहत जनवरी 2024 में शुरू होनेवाले फ्लाइंग ब्रांच एवं ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल) ब्रांच में बहाली की जायेगी.

इंडियन एयर फोर्स में शामिल होने की ख्वाहिश रखनेवाले युवाओं के लिए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफकैट) एक अहम परीक्षा है. हाल में भारतीय वायुसेना ने एएफकैट-01/2023 के लिए भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को वायु सेना के फ्लाइंग एवं ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन-टेक्निकल) ब्रांच में ऑफिसर के तौर पर शामिल होने का मौका मिलेगा. जानें परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता, आवेदन व चयन प्रक्रिया एवं परीक्षा की तैयारी से जुड़ी अहम बातें…

इंडियन एयर फोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एएफकैट 01/2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के माध्यम से इंडियन एयरफोर्स में शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत जनवरी 2024 में शुरू होनेवाले फ्लाइंग ब्रांच एवं ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल) ब्रांच में बहाली की जायेगी. साथ ही फ्लाइंग ब्रांच में एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए भी भर्तियां होंगी. आप अगर भारतीय वायु सेना में बतौर ऑफिसर करियर बनाना का इरादा रखते हैं, तो इस परीक्षा को अपनी मंजिल तक पहुंचने का जरिया बना सकते हैं.

Also Read: Pariksha Pe Charcha 2023: परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने के लिए जल्द करें रजिस्ट्रेशन, ये है लास्ट डेट
आवेदन के लिए योग्यता

  • फ्लाइंग ब्रांच : मान्यताप्राप्त संस्थान से मैथ्स एवं फिजिक्स प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं, किसी भी विषय में 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं 60 फीसदी अंकों के साथ बीइ/बीटेक करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एसोसिएशन मेंबरशिप ऑफ इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) या एरोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया पास कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं.

  • ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल ब्रांच : फिजिक्स एवं मैथमेटिक्स, प्रत्येक विषय में बारहवीं में 50 प्रतिशत अंक एवं कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में संबंधित विषय के साथ इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में चार वर्षीय ग्रेजुएशन/ इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) : वेपन सिस्टम ब्रांच के लिए मान्यताप्राप्त संस्थान से मैथ्स व फिजिक्स, प्रत्येक में 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं एवं 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएशन करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉजिस्टिक्स ब्रांच के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास एवं किसी भी विषय से 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन करनेवाले, अकाउंट्स ब्रांच के लिए किसी भी विषय से 12वीं पास या 60 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम या फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बीबीए/बीएमएस/ बीबीएस या सीए/ सीएमए/ सीएस/ सीएफए या फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ बीएससी की योग्यता होनी चाहिए. एजुकेशन ब्रांच के लिए किसी भी विषय से 12वीं पास एवं किसी भी विषय से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन करनेवाले आवेदन के पात्र हैं, वहीं मीटीअरोलॉजी ब्रांच के लिए 12वीं पास एवं साइंस स्ट्रीम/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन/ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग आदि विषयों में चार वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए एवं प्रशिक्षण के दौरान उन्हें विवाह की अनुमति नहीं है. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

आयु सीमा

फ्लाइंग ब्रांच एएफकैट और एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए आवेदन करनेवाले आवेदक की आयु 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी आवेदक का जन्म 2 जनवरी, 2000 से 1 जनवरी, 2004 के बीच हुआ हो. ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन टेक्निकल) के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 26 वर्ष तय है, यानी आवेदक का जन्म 2 जनवरी, 1998 से 1 जनवरी, 2004 के बीच हुआ हो. आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 से की जायेगी.

पेपर पैटर्न व पाठ्यक्रम

एएफकैट 01/2023 परीक्षा 300 अंक की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. पेपर में जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश में वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी एवं रीजनिंग तथा मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रश्न शामिल होंगे. इस ऑनलाइन परीक्षा में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नपत्र अंग्रेजी में होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 अंक निर्धारित हैं, वहीं हर गलत उत्तर पर एक अंक की निगेटिव मार्किंग की जायेगी.

फरवरी में होगी परीक्षा

एएफकैट-01/2023 परीक्षा का आयोजन 24, 25, एवं 26 फरवरी, 2023 को दो शिफ्ट सुबह 7:30 एवं दोपहर 12:30 पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

  • निर्धारित योग्यता को पूरा करने वाले उम्मीदवार इंडियन एयरफोर्स की वेबसाइट https://careerindianairforce.cdac.in या https://afcat.cdac.in के जरिये ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एग्जामिनेशन फीस के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा.

  • अंतिम तिथि : 30 दिसंबर, 2022 शाम 5 बजे तक.

  • अधिसूचना देखें : https://afcat.cdac.in/AFCAT/assets/images/news/English_Notification_AFCAT_01-2023.pdf

तैयारी को दें धार

  • इंग्लिश में अच्छा स्कोर करने के लिए ग्रामर के बेसिक को मजबूत करें. कॉम्प्रिहेंशन, एरर डिटेक्शन, सेंटेंस कम्प्लीशन, सिनोनिम्स, एंटोनीम्स, इडियम्स एंड फ्रेजेज जैसे टॉपिक्स से संबंधित प्रश्नों की तैयारी के लिए अधिक-से-अधिक प्रैक्टिस पर जोर दें.

  • जनरल अवेयरनेस में हिस्ट्री, ज्योग्राफी, सिविक्स, पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, एनवायर्नमेंट, बेसिक साइंस, डिफेंस, आर्ट, कल्चर, स्पोर्ट्स आदि से तैयारी कर सकते हैं. साथ ही पिछले छह महीने की अहम राष्ट्रीय घटनाओं की जानकारी रखें.

  • न्यूमेरिकल एबिलिटी विषय के लिए डेसिमल फ्रेक्शन, टाइम एंड वर्क, एवरेज, प्रॉफिट एंड लॉस, रेशो एंड प्रपॉर्शन, सिंपल इंट्रेस्ट, टाइम एंड डिस्टेंस से जुड़े प्रश्नों को अच्छे से तैयार करें.

  • रीजनिंग में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रैक्टिस बेहद जरूरी है. जितना ज्यादा हो सके उतना ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट सीरीज को सॉल्व करें.

  • मिलिट्री एप्टिट्यूड से संबंधित प्रश्नों में भारतीय सेना के इतिहास एवं मु्ख्य घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इनकी तैयारी के लिए जल, थल और वायु सेना के बारे में बेसिक नॉलेज रखें. जल, थल और वायु सेना में हुई भर्ती या पोस्टिंग्स एवं ट्रांसफर की जानकारी भी रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें