21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career In Tourism: पर्यटन में हासिल करें भविष्य का नया पथ

Career In Travel and Tourism: भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा यात्रा बाजार बनने की ओर अग्रसर है. ग्लोबल हायरिंग प्लेटफॉर्म इनडीड के अनुसार 2023 में भारत के टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में नियुक्तियों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गयी. यह

Career In Travel and Tourism: भारत दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा यात्रा बाजार बनने की ओर अग्रसर है. ग्लोबल हायरिंग प्लेटफॉर्म इनडीड के अनुसार 2023 में भारत के टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में नियुक्तियों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गयी. यह बढ़ोतरी पर्यटन के क्षेत्र में आशाजनक भविष्य को दर्शाती है. प्राकृतिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक दृष्टि से भारत में पर्यटन का बहुत महत्व है. भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन की अहमियत के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल आज 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर जानें टूरिज्म से संबंधित कोर्स एवं करियर राहों के बारे में…

विशेषज्ञों के मुताबिक भारतीय आतिथ्य क्षेत्र 2024 में एक मजबूत वित्तीय वर्ष की तैयारी कर रहा है. कोरोना महामारी के बाद पर्यटन उद्योग ने शानदार वापसी की है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी के मुताबिक भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में 2023 के दौरान तेज वृद्धि हुई. जनवरी से सितंबर के बीच 9 महीने की अवधि के दौरान यह 63 लाख तक पहुंच गयी, जबकि पिछले पूरे साल में यह संख्या 64.4 लाख थी. भारत सरकार देश में पर्यटन के विस्तार के लिए लगातार नयी पहल कर रही है, जिससे इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नये रोजगार पैदा होने की उम्मीद है.

नये ट्रेंड बढ़ायेंगे मौके

टूरिज्म इंडस्ट्री में 2024 में कई नये ट्रेवल ट्रेंड आकार लेंगे, जिससे अवसरों में और इजाफा होगा. दूरस्थ क्षेत्रों और नये एवं अनदेखे स्थलों में पर्यटन बढ़ेगा. सांस्कृतिक यात्रा के साथ एडवेंचर टूरिज्म सीमाओं का विस्तार होगा. वेलनेस ट्रैवल एवं छोटी छुट्टियां, जिसे माइक्रो-क्रेशन कहा जाता है, का चलन बढ़ेगा. आपको अगर यात्रा की योजनाएं बनाना और उन पर अमल करना पसंद है, तो आत्मविश्वास एवं सकारात्मक रुख के साथ इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं.

कोर्स, जो बनायेंगे राह

किसी भी विषय से बारहवीं पास करने के बाद बीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीए इन हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, बीबीए इन ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट आदि में से किसी एक ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. ट्रेवल, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में पीजीडीएम करने का भी विकल्प है. आप ट्रेवल एवं टूरिज्म में एमबीए करके भी अपने करियर को मजबूत आधार दे सकते हैं.

विविधता से भरा है यह सेक्टर

पर्यटन उद्योग में आप अपनी योग्यता एवं रुचि के अनुसार करियर बना सकते हैं. इस क्षेत्र के कुछ प्रमुख विकल्प हैं-

टूरिज्म मैनेजर : एक प्रोफेशनल के तौर पर टूरिज्म मैनेजर टूर पैकेज बनाने से लेकर उसकी बिक्री एवं खरीद के साथ विभिन्न एडवरटाइजिंग मेथड के जरिये पर्यटन को बढ़ावा देने जैसी कई भूमिकाएं निभाते हैं.

ट्रेवल एजेंट : आमतौर पर ट्रेवल एजेंट टूर एंड ट्रेवल एजेंसी के लिए काम करते हैं और ग्राहकों की मांग के अनुरूप यात्रा की योजना बनाने एवं उन यात्राओं को मैनेज करने काम करते हैं.

टूर गाइड : अच्छा कम्युनिकेशन, एक से अधिक भाषाओं का ज्ञान एवं पर्यटन क्षेत्र के बारे में सभी अहम जानकारियां रखने वाले बतौर टूर गाइड यात्रियों को गाइड करने का काम करते हैं.

ट्रेवल ब्लॉगर व राइटर : यात्राओं पर किताब एवं ब्लॉग में लिखने, वीडियो बनाने वाले ट्रेवल राइटर या ब्लॉगर के तौर पर प्रसिद्धी हासिल कर सकते हैं.

अन्य राहें हैं कई : इंडिया टूरिज्म एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, राज्यों के स्टेट टूरिज्म बोर्ड एवं टूरिज्म डेवलपमेंट एंड कॉरपोरेशन, आईआरसीटीसी के टूरिज्म ऑपरेशन डिवीजन आदि में जॉब हासिल कर सकते हैं. ट्रेवल एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म ऑफिसर, ट्रेवल कंसल्टेंट, ट्रेवल स्पेशलिस्ट, हॉलिडे एडवाइजर, होटल मैनेजर, क्रूज मैनेजर, एडवेंचर टूर गाइड आदि करियर विकल्प भी मौजूद हैं. ट्रेवल एजेंसी, लॉजिस्टिक कंपनी, होटल इंडस्ट्री, स्टेट टूरिज्म डिपार्टमेंट, क्रूज टूरिज्म आदि में करियर बना सकते हैं.

प्रमुख संस्थान

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, ग्वालियर, भुवनेश्वर, नोएडा.

  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नयी दिल्ली.

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, हैदराबाद.

  • सेंटर फॉर टूरिज्म स्टडीज, पुडुचेरी.

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट, थाणे.

  • केरला इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल स्टडीज, तिरुवनंतपुरम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें