Career News: भाषाओं का क्रेज और रोजगार अनेक, नई भाषाएं सीख कर बनाएं करियर, कमाये अच्छा पैसा
Career News: भारत समेत दुनिया भर में बोली जानेवाली अनगिनत भाषाएं करियर की कई राहें बनाती हैं. अलग-अलग देशों के बीच व्यापार में बढ़ोतरी के साथ संस्कृति और साहित्य का अदान-प्रदान भी तेजी से बढ़ा है.
Career News: भारत समेत दुनिया भर में बोली जानेवाली अनगिनत भाषाएं करियर की कई राहें बनाती हैं. अलग-अलग देशों के बीच व्यापार में बढ़ोतरी के साथ संस्कृति और साहित्य का अदान-प्रदान भी तेजी से बढ़ा है और इसमें भाषा के जानकार अहम भूमिका निभाते हैं. इंटरप्रिटेशन व अनुवाद से जुड़े कार्यक्षेत्र को भाषा सेवा उद्योग के तौर पर भी जाना जाता है.
पिछले एक दशक में फॉरेन लैंग्वेज के जानकारों की मांग में बड़े पैमाने पर इजाफा हुआ है. एक्सपर्ट बताते हैं कि फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश जैसी विदेशी भाषाएं वैश्विक मांग और इनमें बने रोजगार के नये अवसरों के आधार पर लोकप्रिय विकल्प के रूप में उभरी हैं. इनके साथ ही जापनी, कोरियाइ, मंदारिन चीनी व अरबी भाषा के जानकारों के लिए बढ़ते मौकों को देखते हुए देश के कई प्रमुख संस्थानों में इन भाषाओं के पाठ्यक्रम शुरू किये गये हैं.
एक से अधिक भाषाओं का ज्ञान या हिंदी एवं अंग्रेजी या इसके साथ किसी विदेशी भाषा को बोलने, लिखने की दक्षता आपको आगे बढ़ने के बेहतरीन मौके दिला सकती है. जादवपुर यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस एंड लिंग्विस्टिक्स ने विभिन्न भाषाओं के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं एडवांस डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए 2 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जानें भाषा व कोर्स के बारे में : आप यहां से संस्कृत, हिंदी, बांग्ला समेत फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इटालियन, पुर्तगाली, कोरियाइ जापानी, चीनी, इंग्लिश, लिंग्विस्टिक्स में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. इसके अलावा बांग्ला, हिंदी, संस्कृत, फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, कोरियाइ वा जापानी भाषा में एक वर्षीय डिप्लोमा एवं बांग्ला, फ्रेंच एवं जापानी भाषा में एडवांस डिप्लोमा कोर्स में भी प्रवेश का मौका है. प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है. कोर्स के अनुसार योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से 2 फरवरी, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.
यहां से कर सकते हैं कोर्स
देश के कई संस्थान विदेशी भाषाओं में डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स संचालित करते हैं. ऐसे कुछ प्रमुख संस्थान हैं – स्कूल ऑफ लैंग्वेजेस, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय. डिपार्टमेंट ऑफ जर्मनिक एंड रोमंस स्टडीज, डिपार्टमेंट ऑफ अरेबिक, आर्ट फैकल्टी, दिल्ली विश्वविद्यालय. जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी. सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय, पुणे. केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, नयी दिल्ली. इंग्लिश एंड फॉरेन लैंग्वेजेस यूनिवर्सिटी, हैदराबाद.
दाखिले का समय
दिल्ली विश्वविद्यालय में फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन समेत कई विदेशी भाषाओं में बीए कोर्स संचालित किया जाता है. इन कोर्सेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन संभवत: जून 2021 में शुरू होंगे. आप अगर आवेदन करना चाहते हैं, तो समय-समय पर डीयू की वेबसाइट देखते रहें. वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होनेवाले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (जेएनयूइइ) के जरिये आप जेएनयू में जापानी, कोरियाइ, चीनी, फ्रेंच, जर्मन, रसियन, स्पेनिश, अरेबिक, पर्शियन एवं पश्तो भाषा में बीए (ऑनर्स) में प्रवेश हासिल कर सकते हैं.
आगे बढ़ने के मौके हैं यहां
भारत में स्थित कई बहुराष्ट्रीय कंपनियां बड़े पैमाने पर ऐसे कर्मचारियों की तलाश कर रही हैं, जिनके पास अतिरिक्त भाषा कौशल है या जो लोग किसी विदेशी भाषा की जानकारी रखते हैं. आपकी अंग्रेजी में अच्छी पकड़ है और इसके साथ आप अगर किसी एक विदेशी भाषा का कोर्स कर लेते हैं, तो आपके पास एमएनसी, पब्लिकेशन या एम्बेसी में जॉब करने का विकल्प होगा. आप बतौर अनुवादक काम कर सकते हैं और चाहें तो फ्रीलांसर के तौर पर भी काम कर सकते हैं. अधिकतर बीपीओ या कॉल सेंटर भी विदेशी भाषा बोलने-समझनेवालों को नियुक्त करते हैं. विदेशी भाषा का ज्ञान होने पर आपके पास इंटरनेशनल टूर गाइड के तौर पर करियर बनाने और दुनिया के अलग-अलग देशों को देखने, वहां की संस्कृति, खान-पान और भाषा को जानने का मौका होगा. इसके अलावा आप शिक्षक के तौर पर भी जॉब कर सकते हैं.