12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career option : बढ़ रहा है ऑनलाइन टीचिंग का स्कोप

आप अगर किसी विषय की अच्छी जानकारी रखते हैं, तो ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से शिक्षक के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं.

Career option : समय के साथ होने वाले परिवर्तन और टेक्नोलॉजी की बढ़ती भूमिका के साथ ऑनलाइन टीचिंग में शिक्षकों के लिए कई नये अवसर सामने आ रहे हैं. आज किसी विषय का अच्छा ज्ञान देने वाले ऑनलाइन टीचर्स की मांग बढ़ी है. इस डिमांड को पूरा करने के लिए कुछ लोग पार्ट टाइम ऑनलाइन टीचिंग करना पसंद कर रहे हैं, तो कुछ ने स्थायी रूप से इस काम काे अपना प्रोफेशनल बना रहे हैं.    

बढ़ रही है डिमांड

किसी भी विषय का बेहतरीन ज्ञान देने वाले ऑनलाइन टीचर की मांग आज ट्रेनिंग कंपनियों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में काफी तेजी से बढ़ रही है. ऑनलाइन टीचिंग में कुछ लोग पार्ट टाइम और कुछ लोग स्थायी रूप से काम करते हैं. कुछ कंपनियां घर से भी काम करने की आजादी देती हैं. इसमें समयावधि के लिए कोई भी सीमा नहीं होती है. लोग अपनी सुविधा के अनुसार समय निर्धारित करा सकते हैं. इसमें महिलाओं और रिटायर्ड लोगों के लिए अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं.

इसे भी पढ‍़ें : आईआईटी कानपुर ने आईसीएआर यूजी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए लॉन्च किया SATHEE ICAR प्लेटफॉर्म

इसे भी पढ़ें : दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट समेत 30 पदों पर आवेदन का मौका

काम के मौके मिलेंगे यहां

कॉलेजों व विश्वविद्यालयों के अलावा अब ट्रेनिंग कंपनियों को भी ऑनलाइन टीचर्स की आवश्यकता पड़ती है. इन जगहों पर जॉब पाने के लिए आप डायरेक्ट रिक्रूटमेंट निकालने वाले संस्थान या किसी ऑनलाइन ट्यूटोरियल सर्विस सेंटर पर आवेदन कर सकते हैं. आपका नाम शॉर्टलिस्ट होने पर टेलीफोनिक इंटरव्यू और आवश्यकता पड़ने पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा चुनाव किया जायेगा. ज्यादातर कंपनियां ऐसे टीचर को हायर करती हैं जो लैंग्वेज स्किल्ड, एक्सेंट एक्सपर्ट और प्रोफेशनल कोर्स में महारथ हासिल किये होते हैं. नौकरी के अलावा आपके पास खुद का चैनल शुरू करने का विकल्प भी होता है.   

क्या होनी चाहिए योग्यता

आम तौर पर टीचिंग के क्षेत्र में आने के लिए बीएड, एमएड, पीएचडी के साथ टीईटी, नेट आदि परीक्षा पास होने की योग्यता मांगी जाती है. लेकिन ऑनलाइन टीचर बनने के लिए आप में किसी विषय की गहरी जानकारी होना ही काफी है. साथ ही ऑनलाइन ट्यूटर के पास अपना कंप्यूटर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, माइक्रोफोन, हेडफोन, डिजिटल पेन, कंप्यूटर अटैच इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड या शेयर स्क्रीन व वेब कैमरा वीडियो चैट के लिए होना जरूरी है. साथ ही करेंट सिलेबस से अपने आपको अप-टू-डेट रखना जरूरी है. हां, आप अगर किसी संस्थान में ऑनलाइन टीचिंग करना चाहते हैं, तो अधिकतर विश्वविद्यालय व संस्थान मास्टर डिग्री धारकों को प्रमुखता देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें