13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Career Options after 12th : मेकअप आर्टिस्ट बनकर कमा सकते हैं घंटे के अनुसार पैसे

आप अपना करियर मेकअप आर्टिस्ट में बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मेकअप आर्टिस्ट क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं.

आज के इस सोशल मीडिया के दौर में हर कोई खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहते हैं. लेकिन शायद ही इस दौर में ऐसा कोई होगा जो बिना मेकअप के घर से बाहर निकलते होंगे. इसे लेकर अब मेकअप आर्टिस्ट की भी डिमांड काफी हद तक बढ़ रही है.

विस्तार में

अगर आप भी चाहते हैं मेकअप आर्टिस्ट बनना तो. यह आपके करियर बनाने के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. लेकिन इससे पहले आपको ये जानना जरूरी है कि मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है. इन सब से जुड़े जानकारी को पाने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें. इस लेख में आपको जानकारी देंगे की आप कैसे मेकअप के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. आज के इस दौर में ब्यूटी कल्चर का डिमांड काफी बड़ा है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं मेकअप आर्टिस्ट बनना तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

और पढ़ें

मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कोर्स

अगर आप 10वीं या 12वीं कक्षा पास कर चुके हैं, और आप अपना करियर मेकअप आर्टिस्ट में बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप मेकअप आर्टिस्ट क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. साथ ही ऐसे कई संस्थान भी हैं जो मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स कराते हैं. जहां से आप एक अच्छे स्किल के साथ सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. साथ ही पॉलिटेक्निक से मेकअप का कोर्स कर सकते हैं.

मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स उपलब्ध कराने वाले प्रमुख संस्थानों के नाम

  • शहनाज हुसैन वुमन वर्ल्ड इंटरनेशनल
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ ब्यूटी एंड कल्चर, न्यू दिल्ली
  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन डिजाइनिंग, दिल्ली
  • शिनेल हैंस इंटरनेशनल स्कूल ऑफ ब्यूटी, हेयर ड्रेसिंग और कॉस्मेटोलॉजी, मुंबई

मेकअप आर्टिस्ट का सैलरी

अगर आप मेकअप आर्टिस्ट बन जाते हैं तो इसके लिए आपकी शुरूआती सैलरी 12 हजार से 20 हजार तक भी हो सकता है. साथ ही जैसे जैसे आपका अनुभव बढते जाता है आपकी सैलरी भी उतनी ही अधिक बढ़ती जाती है. वहीं आप एक मेकअप आर्टिस्ट बन कर फिल्म टीवी या किसी सिरियल में भी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर सकते हैं. जहां आप घंटे के अनुसार पैसे कमा सकते हैं. साथ ही खुद का अपना ब्यूटी पार्लर भी खोल सकते हैं.

Also read- Sarkari Naukri : पंजाब सरकार की ओर से जेल वार्डर और जेल मेट्रन की भर्ती के लिए आवेदन शुरू

also read- Career tips : 12वीं के बाद फैशन डिजाइनर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें