Career Options After Class 12th: बारहवीं क्लास छात्र जीवन का सबसे अहम पड़ाव होता है. क्योंकि इसके बाद करियर के अनुसार कोर्स का चुनाव करना पड़ता है. ऐसे समय में ज्यादातर छात्र जहां परंपरागत मेडिकल, इंजीनियरिंग व कॉसर्म जैसे कोर्स का चुनाव करते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी छात्र होते हैं जो अपरंपरागत कोर्स का चुनाव करते हैं. हम आपको ऐसे ही एक शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में बता रहे हैं जो कैंडिडेट्स के लिए फायदमेंद हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस शॉर्ट टर्म कोर्स के बारे में
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search engine optimization) डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है, जिसका उपयोग किसी भी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए किया जाता है. कोई भी व्यवसायी अपनी वेबसाइट बनाता है तो उसकी पहली प्राथमिकता होती है की उसे वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा लोग देखें. इसलिए लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए SEO एक्सपर्ट्स की मदद लेते हैं. बता दें, SEO का उपयोग सिर्फ वेबसाइट ही नहीं बल्कि यूट्यूब चैनल और ब्लॉग के लिए भी किया जाता है.
एसईओ प्रोफेशनल अपनी वेबसाइट को गूगल व अन्य सर्च इंजन पर प्रमोट करता है. आमतौर पर इंटरनेट यूजर्स टॉप सर्च रिजल्ट को ही चुनते हैं. इसलिए वेबसाइट रैंकिंग का सीधा असर इनकम और प्रोडक्ट वैल्यू पर पड़ता है. शायद इसीलिए डिजिटल दुनिया में एसईओ प्रोफेशनल्स को आइकॉनिक नॉलेज वर्कर्स कहा जाता है. क्योंकि वे किसी भी प्रोडक्ट या वेबसाइट के लिए हिट जेनरेट करते हैं.
अपने शुरुआती दौर में सर्च इंजन विजिबिलिटी-रैंकिंग के लिए एडमिन और वेबसाइट डेवलपर्स ही वेबसाइट सेट करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अगर आप मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, एनालिटिक्स को लेकर जुनूनी हैं तो यह करियर के लिए सही क्षेत्र है. इस फील्ड में ग्रोथ है, जहां स्किल्स बढ़ने के साथ आप डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर (Digital Marketing Manager) बन सकते हैं. SEO इंडस्ट्री में फ्रीलांसिंग के अनेक अवसर मिलते हैं.
तकनीक के इस दौर में सभी चीजें डिजिटिलाइजेशन की ओर बढ़ रही हैं और अब कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढ़ाने के लिए काफी संख्या में डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स को हायर कर रही हैं. एक अनुमान के मुताबिक पूरे भारत में फिलहाल दो लाख से अधिक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की डिमांड है. साथ ही भारत में 2025 तक इंटरनेट यूजर्स की संख्या 95 करोड़ से भी अधिक होने की संभावना है. इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती हुई संख्या से इस फील्ड में और भी कस्टमर तैयार होंगे